19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है हिंदी

जयनगर : राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार व डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के निर्देशानुसार केटीपीएस बांझेडीह प्लांट परिसर स्थित डीवीसी सभागार में हिंदी दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के कार्यकारी निदेशक प्रबाल मुखर्जी ने किया. उदघाटन सत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्री मुखर्जी ने संदेश पत्र का विमोचन किया […]

जयनगर : राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार व डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के निर्देशानुसार केटीपीएस बांझेडीह प्लांट परिसर स्थित डीवीसी सभागार में हिंदी दिवस मनाया गया. इसका उदघाटन डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के कार्यकारी निदेशक प्रबाल मुखर्जी ने किया.
उदघाटन सत्र में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. श्री मुखर्जी ने संदेश पत्र का विमोचन किया गया. जबकि परियोजना प्रमुख मोहन झा ने संदेश पत्र को पढ़ते हुए कहा का हिंदी भाषा संपूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है. हिंदी ने अनेकता में एकता की भावना को आम जनता में निरंतर जागृति बनाये रखी है. उन्होंने कहा कि भारत में कई भाषाएं बोली व समझी जाती है. कहा कि केवल हिंदी एक ऐसी भाषा है, जिसे अधिकांश लोग बोलते व समझते है. यह एक सरल व सहज भाषा है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राज भाषा के रूप में अंगीकार किया गया था. उन्होंने कहा कि हिंदी सरकार व जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है.
श्री झा ने लोगों से अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने व इसके प्रचार-प्रसार करने तथा इसे समृद्ध बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की. मौके पर पीके सहाय ने स्वरचित रचना पढ़ कर सुनाया. इस दौरान हिंदी में लगातार काम करने के लिए अधीक्षण अभियंता आरके अनुभवी, कार्यपालक अभियंता एसके पांडेय, राजीव कुमार समेत सुधीर कुमार, डेनिल व अजय कुमार को सम्मानित किया गया. 15 को सभागार में टिप्पण आलेखन प्रतियोगिता, 16 को भाव पल्लवन, 20 को अनुवाद प्रतियोगिता व 23 को पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह होगा. कार्यक्रम का संचालन हिंदी अधिकारी जितेंद्र झा ने किया. मौके पर मुख्य अभियंता ऑपरेशन आनंतो चक्रवर्ती, सीएसआर के वरीय प्रबंधक वीके कश्यप, एचआर हेड ओम प्रकाश, मधु कांत झा, निशांत पिलानिया, एसके धारा, रवि कुमार समीर कुमार समेत भारी संख्या में डीवीसी कर्मी मौजूद थे.
माॅडर्न पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस : कोडरमा. स्थानीय माॅडर्न पब्लिक स्कूल में बुधवार को हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रसन्नजीत हाजरा ने किया. प्राचार्य हाजरा ने कहा कि कोई भी भाषा सीखना गलत नहीं है, पर अपनी मातृभाषा का अपमान सही नहीं है. उन्होंने अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग करने की अपील की. वहीं छात्रा वनिशा झा, उपासना सामंता, हर्षिता राज ने हिंदी के महत्व पर अपने विचार रखें. संचालन कप्तान हर्षिता राज व ऋषभ राज ने किया. समापन शिक्षिका प्रीति प्रसाद ने किया.
डीवीसी को मिला राजभाषा गौरव पुरस्कार
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अभियंता मोहन झा ने बताया कि डीवीसी को भारत सरकार ने सर्वोच्च राजभाषा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया है. निगम के अध्यक्ष ऐड्रयू डब्ल्यू के लैंगस्टे को राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी द्वारा यह पुरस्कार दिया गया. श्री झा ने कहा कि यह पुरस्कार मिलना निगम के लिए गौरव की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें