अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
झुमरीतिलैया. सरस्वती शिशु मंदिर ब्लॉक रोड में विद्या विकास समिति ने प्रेसवार्ता कर आरएसएस के प्रथम वर्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवक व सरस्वती शिशु मंदिर मदनगुंडी के शिक्षक कवि कुमार गुप्ता की हत्या पर शोक जताते हुए समिति के लोगों ने कहा कि कवि की हत्या दिन-दहाड़े कर दी गयी. उसकी आत्मा की शांति तथा उसके परिवार […]
झुमरीतिलैया. सरस्वती शिशु मंदिर ब्लॉक रोड में विद्या विकास समिति ने प्रेसवार्ता कर आरएसएस के प्रथम वर्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवक व सरस्वती शिशु मंदिर मदनगुंडी के शिक्षक कवि कुमार गुप्ता की हत्या पर शोक जताते हुए समिति के लोगों ने कहा कि कवि की हत्या दिन-दहाड़े कर दी गयी. उसकी आत्मा की शांति तथा उसके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के बजाय राजनीतिक दल जुलूस निकाल कर संघ को बदनाम करने की राजनीति कर रहे है.
समिति के संभाग निरीक्षक राम अवतार साहू ने कहा कि संघ विचारधारा से ओतप्रोत विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु मंदिरों में सभी जाति व संप्रदाय के बच्चों को सच्चाई, ईमानदारी, राष्ट्रभक्ति आदि की शिक्षा दी जाती है. आज संघ का प्रभाव समाज में तेजी से बढ़ा है. इस प्रभाव को रोकने के लिए संघ विरोधियों द्वारा इस तरह का दुष्प्रचार किया जा रहा है.
उन्होंने समाज के लोगों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें तथा शांति व सौहर्द बना प्रशासन को अपना सहयोग दे. श्री साहू ने इस पूरे प्रकरण में थाना प्रभारी व मुखिया की भूमिका को संदेह के कटघरे में खड़ा किया तथा मृतक के परिजनों की मांग की. मौके पर शिवतारा सरस्वती शिशु मंदिर के सचिव रामरतन महर्षि. प्रधानाचार्य रंजीत सिंह, संघ के जिला कार्यवाहक मनोज राणा, आचार्य मनोज सिंह मौजूद थे.