नप कर्मियों की हड़ताल जारी

झुमरीतिलैया : झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन झारखंड के आह्वान पर फेडरेशन से जुड़े नगर पर्षद कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण नगर पर्षद में पूरी तरह काम काज ठप है. वहीं शहर में साफ-सफाई का काम भी ठप हो गया है. अगर आनेवाले दिनों में हड़ताल जारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:48 AM
झुमरीतिलैया : झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन झारखंड के आह्वान पर फेडरेशन से जुड़े नगर पर्षद कर्मियों की हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही. हड़ताल के कारण नगर पर्षद में पूरी तरह काम काज ठप है. वहीं शहर में साफ-सफाई का काम भी ठप हो गया है.
अगर आनेवाले दिनों में हड़ताल जारी रही, तो आमलोगों की परेशानी बढ़ सकती है. गुरुवार को भी नगर पर्षद में काम-काज नहीं हुआ. कर्मचारी संघ के बैनर तले सभी कर्मी नगर पर्षद कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. हड़ताल में शामिल कर्मियों ने बताया कि गत दिनों हुए आंदोलन के दौरान फेडरेशन व सरकार के बीच जिन मांगों पर सहमति बनी थी, उन मांगों का अनुपालन नहीं होने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है.
कर्मियों की मांगों में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मि को एकमुश्त नियमित करने, पद स्वीकृति के साथ ही जिन निकायों में मामले लंबित है, उसका निष्पादन करने, नियुक्ति में शैक्षणिक योग्यता की शिथिलता, एसीपी प्रोन्नति व छठा वेतनमान निर्धारण तालिका, सेवा पुश्त सत्यापन जिला स्तर पर कराने, सेवानिवृत्त कर्मियों/मजदूरों का बकाया पावना का एकमुश्त भुगतान करने आदि मांगें शामिल हैं. हड़ताल में रतन वर्मा, शंभु नाथ यादव, महादेव यादव, बद्री यादव, भुवनेश्वर साव, महेंद्र भुइयां, उपेंद्र रविदास, लखन भुइयां, राजू मेहतर, रामू राम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version