डॉ रविशंकर सहाय का निधन, शोक

झुमरीतिलैया : शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाॅ रविशंकर सहाय का 19 सितंबर की शाम में बंगलुरु में निधन हो गया. वे कुछ दिनों से हृदय रोग से ग्रसित थे. उनके निधन से जिले के चिकित्सकों में शोक की लहर है. डाॅ सहाय मूल रूप से रांची के रहनेवाले थे. उन्होंने कोडरमा जिला में वर्ष 1982 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 7:49 AM
झुमरीतिलैया : शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डाॅ रविशंकर सहाय का 19 सितंबर की शाम में बंगलुरु में निधन हो गया. वे कुछ दिनों से हृदय रोग से ग्रसित थे. उनके निधन से जिले के चिकित्सकों में शोक की लहर है. डाॅ सहाय मूल रूप से रांची के रहनेवाले थे. उन्होंने कोडरमा जिला में वर्ष 1982 से विभिन्न सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दी. 2003 में सेवानिवृत्त होने के बाद झुमरीतिलैया में निजी प्रैक्ट्रिस द्वारा क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहे थे.
डाॅ सहाय आइएमए की गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. उनके निधन पर गुरुवार को कोडरमा आइएमए द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्ष डाॅ उर्मिला चौधरी ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि उनकी कमी की भरपाई करना असंभव है.
सभा के अंत में उनकी आत्मा की शांति हेतु मौन रह कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर डाॅ रमण कुमार, डाॅ विनय कुमार सिन्हा, डाॅ एचडी सिंह, डाॅ सुरेंद्र प्रसाद, डाॅ गोपाल प्रसाद, डाॅ वीरेंद्र कुमार, डाॅ अजय कुमार, डाॅ उपेंद्र भदानी, डाॅ मनोज भदानी, डाॅ सागर मनि सेठ, डाॅ आशीष, डाॅ विकास चंद्रा, डाॅ रंजन कुमार, डाॅ नरेश पंडित, डाॅ अरुण कुमार अबोध, डाॅ पीके नारायण, डाॅ सुजीत राज, डाॅ आरके दीपक, डाॅ एसके झा, डाॅ प्रवीण कुमार, डाॅ दिवाकर यादव, डाॅ संदेश गुप्ता, डाॅ राजन कुमार, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ रंजीत कुमार, डाॅ अभिषेक कुमार, डाॅ राजीव पांडे समेत कई चिकित्सक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version