मानव जीवन का अभिन्न अंग है खेल

खेल से खिलाड़ियों का होता है शारीरिक जयनगर : खंड के चेहाल में आदर्श युवा क्लब चेहाल द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमित कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि छात्र आजसू जिलाध्यक्ष श्रीकांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 2:41 AM
खेल से खिलाड़ियों का होता है शारीरिक
जयनगर : खंड के चेहाल में आदर्श युवा क्लब चेहाल द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने किया.
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अमित कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि छात्र आजसू जिलाध्यक्ष श्रीकांत यादव थे. अध्यक्षता मुखिया अंजु देवी ने की. उद्घाटन मैच चक व तमाय की टीम के बीच खेला गया. इसमें तमाय की टीम ने चक की टीम को 1-0 से हराया. मौके पर मुख्य अतिथि अमित कुमार यादव ने कहा कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है.
उन्होंने कहा कि हार से खिलाड़ी घबरायें नहीं, बल्कि और परिश्रम व निरंतर अभ्यास करें. विधायक प्रो यादव ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों का शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी निरंतर अभ्यास करें तथा अपनी प्रतिभा में निखार लाकर क्षेत्र, राज्य व राष्ट्र का नाम रौशन करें. विशिष्ट अतिथि श्रीकांत यादव ने कहा कि फुटबॉल ग्रामीण क्षेत्र का सबसे लोकप्रिय खेल है. उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से अनुशासन के साथ खेलना चाहिए. मैच के रेफरी विजय यादव, लाइंस मैन अजय सिंह, कुंदन सिंह थे.
मौके पर सुभाष चंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि गणेश राणा, ब्रह्मदेव शर्मा, विनोद यादव, सुरेश यादव, सरयू शर्मा, बद्री यादव, मंगल देव रजक, मुकेश पासवान, सुजीत शर्मा, सिंटू कुमार, शंकर शर्मा आदि मौजूद थे. टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष पवन यादव, सचिव मो कुदूश, कोषाध्यक्ष पिंटू यादव, संजय यादव, उमेश यादव, रंजीत यादव, केदार यादव आदि लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version