निदेशकों को परिपत्र भरने की दी गयी जानकारी
झुमरीतिलैया : इवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा के तत्वावधान में नगर इकाई की बैठक लील चैंप्स स्कूल, देवी मंडप रोड में नगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें सचिव मनोज कुमार, जिला सचिव तौफिक हुसैन, नगर उपाध्यक्ष अशोक, कोषाध्यक्ष प्रवीण के अलावा संघ के फाउंडर मेंबर ओपी राय, सीताराम शर्मा, दिलीप […]
झुमरीतिलैया : इवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कोडरमा के तत्वावधान में नगर इकाई की बैठक लील चैंप्स स्कूल, देवी मंडप रोड में नगर अध्यक्ष अजय अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. इसमें सचिव मनोज कुमार, जिला सचिव तौफिक हुसैन, नगर उपाध्यक्ष अशोक, कोषाध्यक्ष प्रवीण के अलावा संघ के फाउंडर मेंबर ओपी राय, सीताराम शर्मा, दिलीप कुमार व अन्य विद्यालयों के निदेशक व प्रिंसिपल उपस्थित थे. बैठक में संघ के विकास हेतु कई अहम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी विद्यालयों के निदेशकों को परिपत्र भरने के संबंध मे पर्याप्त जानकारी दी गयी.
इसमें, किड्जी , शिवतारा, एसडी रेसिडेंसियल, माउंट एंगल, लिल चैम्पस, क्लोरोफिल, चाइल्ड प्रोगेसिव, सेमरांक, गैलेक्सी गर्ल्स स्कूल, हाई टेक समेत कई विद्यालय के निदेशक शामिल हुए. नगर इकाई के पदाधिकारियों, जिला सचिव मो तौफिक एवं ओपी राय ने सभी विद्यालय संचालकों से अतिरिक्त स्वघोषणा प्रपत्र भरकर शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमा कर देने का आग्रह किया. विद्यालय के संचालन हेतु ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. सब ने संगठित होकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चित करने के बारे में अपनी-अपनी राय दी.