Advertisement
उदघाटन मैच में जेबीसी क्लब यदुटांड़ 2-0 से जीता
मरकच्चो. प्रखंड के डुमरडीहा स्थित चांदनी खेल मैदान में आयोजित आरसीजी फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उदघाटन रविवार को मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. उदघाटन मैच जेबीसी क्लब यदुटांड़ (झुमरीतिलैया) व क्रांति क्लब गैड़ा (चंदवारा) के बीच खेला गया. उदघाटन मैच में जेबीसी क्लब यदुटांड़ की टीम ने क्रांति क्लब गैड़ा को 2-0 […]
मरकच्चो. प्रखंड के डुमरडीहा स्थित चांदनी खेल मैदान में आयोजित आरसीजी फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उदघाटन रविवार को मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. उदघाटन मैच जेबीसी क्लब यदुटांड़ (झुमरीतिलैया) व क्रांति क्लब गैड़ा (चंदवारा) के बीच खेला गया.
उदघाटन मैच में जेबीसी क्लब यदुटांड़ की टीम ने क्रांति क्लब गैड़ा को 2-0 से हरा कर अगले चक्र के लिए प्रवेश किया. प्रतियोगिता का अगला मैच सात अक्टूबर को केशवारी टीम व कुशाहन टीम के बीच खेला जायगा. मैच में अंपायर की भूमिका दीपक सिंह, नागेश्वर प्रसाद व नवीन कुमार ने निभायी. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता, भूपत साव, किशोर साव, महावीर नायक, बलदेव रविदास, श्यामसुंदर यादव, आश्विनी कुमार, मो खलील, नसीम अंसारी, चन्द्रिका प्रसाद, सहदेव यादव, रवींद्र गुप्ता सैकड़ों खेलप्रेमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement