भगत सिंह आज भी नौजवानों के हीरो

कोडरमा : चुटियारो में डीवाइएफआइ व एसएफआइ द्वारा आयोजित शहीद भगत सिंह की 109वीं जन्म शताब्दी समारोह का उदघाटन करते हुए डीवाइएफआइ के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि देश में बदलाव भगत सिंह के रास्ते से ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि भगत सिंह आज भी नौजवानों के हीरो है. उनके सपनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 7:24 AM
कोडरमा : चुटियारो में डीवाइएफआइ व एसएफआइ द्वारा आयोजित शहीद भगत सिंह की 109वीं जन्म शताब्दी समारोह का उदघाटन करते हुए डीवाइएफआइ के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि देश में बदलाव भगत सिंह के रास्ते से ही हो सकता है. उन्होंने कहा कि भगत सिंह आज भी नौजवानों के हीरो है. उनके सपनों का भारत आज भी अधूरा है, जो देश के लिए दुर्भाग्य है.
आज देश में आतंकवाद व सांप्रदायिकता के खिलाफ नौजवानों को एकजुट होने की जरूरत है. मुख्य अतिथि एसएफआइ के राज्य महासचिव महेश भारती ने कहा कि भगत सिंह के भारत में लाखों नौजवान बेरोजगार हैं. सभी छात्रों को सामान्य शिक्षा नहीं मिल रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीवाइएफआइ के जिलाध्यक्ष परमेश्वर यादव व संचालन जिला सचिव सुरेंद्र राम ने किया. सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा दास ने कहा कि आज हर घर में भगत सिंह की जरूरत है, तभी समाज में परिवर्तन आ सकता है
कार्यक्रम को एसएफआइ के रवि रंजन यादव और ऋषि शर्मा ने भी संबोधित किया. समारोह में अर्जुन साव, महादेव साव, रूपेश राणा, अशोक साव, डेगन साव, विपिन सिंह, राजू साव, अजय दास, संटू राम, सिक्की कुमार, राजेश राम, मनोज कुमार गुप्ता, ईश्वर साव, पृथ्वी सिंह, बिशुन राणा, ठाकुर राम, प्रदीप साव, सकलदेव सिंह, टिंकू राणा, खुमी साव, गुजर साव, दामोदर साव समेत दर्जनों लोग शामिल थे. धन्यवाद ज्ञापन रवि रंजन यादव ने किया.

Next Article

Exit mobile version