बाल लोक अदालत में सात मामलों का निष्पादन
कोडरमा बाजार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड परिसर में पहली बाल लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी ने किया. मौके पर पीडीजे रंजीत चौधरी ने कहा कि लोक अदालत में मामले का निष्पादन सुलह के आधार पर होता […]
कोडरमा बाजार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड परिसर में पहली बाल लोक अदालत का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार चौधरी ने किया. मौके पर पीडीजे रंजीत चौधरी ने कहा कि लोक अदालत में मामले का निष्पादन सुलह के आधार पर होता है. यह पहली बाल लोक अदालत है.
ऐसे में सभी की सामूहिक जिम्मेवारी बनती है कि इसको सफल बनायें और अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन हों. संचालन बोर्ड की दिव्या मिश्रा ने किया. इससे पूर्व बाल लोक अदालत का औपचारिक आॅनलाइन उद्घाटन हाइकोर्ट के न्यायाधीश डीएन पटेल ने किया. लोक अदालत के दौरान सात मामलों का निष्पादन हुआ.
मौके पर प्रधान जिला जज रामाशंकर सिंह, द्वितीय जिला जज संजय कुमार सिंह, सीजेएम विशाल श्रीवास्तव, एसीजेएम सह प्राधिकार के सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव, ग्राम न्यायालय के न्यायाधिकारी सूर्यमणि त्रिपाठी, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार सिंह, कमलेश बेहरा, सुभाशीष सोरेन, डीएसडब्ल्यूओ मनीषा वत्स, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, जेजे बोर्ड की सदस्य रूपा सामंता, हरिशंकर प्रसाद, सीडब्ल्यूसी सदस्य राजकुमार सिन्हा, मनोज कुमार, सत्येंद्र नारायण सिंह, अर्चना ज्वाला, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र सिंह, दिनेश पाल, मनोज कुमार, शंकर प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, राम कुमार आदि मौजूद थे.