कोडरमा : दो घरों में भीषण डाका, लाखों का जेवर व नकदी ले गए अपराधी
कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार उत्तरी पंचायत अंतर्गत भंडरवा इलाके में डकैतों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया और दो घरों से लाखों का जेवर, नकदी व अन्य सामान ले गए. घटनास्थल तिलैया शहर से सटा होने के कारण पीड़ितों ने सबसे पहले इसकी सूचना तिलैया थाना को दी तो रात में ही […]
कोडरमा : कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार उत्तरी पंचायत अंतर्गत भंडरवा इलाके में डकैतों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया और दो घरों से लाखों का जेवर, नकदी व अन्य सामान ले गए. घटनास्थल तिलैया शहर से सटा होने के कारण पीड़ितों ने सबसे पहले इसकी सूचना तिलैया थाना को दी तो रात में ही थाना प्रभारी महेंद्र प्र. सिंह व अन्य पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो गए. करीब दस की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने घर का सामान लूटने के साथ ही एक महिला के साथ बुरी तरह मारपीट कर उसे घायल भी कर दिया. घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के अनुसार सचितानंद मिश्रा पिता स्व. यमुना प्रसाद के यहां बीती रात करीब 12:30 बजे अपराधी गेट काताला तोड़ कर अंदर घुसे.
इसके बाद अपराधियों ने घर के महिला व पुरुष सभी सदस्यों का पैर-हाथ बांध कर सुला दिया और लूटपाट शुरू कर दी. अपराधी लाठी डंडा व अन्य हथियार से लैस थे. घर मालिक ने बताया कि अपराधी उनके यहां से करीब चार लाख से अधिक का जेवर, 40 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल व अन्य कीमती सामान ले गए. जाते समय अपराधियों ने धमकी दी की इस संबंध में किसी को नहीं बताना. इसके बाद अपराधी आरएलएसवाई कालेज झुमरीतिलैया के पास स्थित बासुदेव शर्मा पिता खुबलाल शर्मा के मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसेऔर उनकी बहू प्रियंका शर्मा के कमरे में लूटपाट की. अपराधियों ने शोर मचाने व विरोध करने पर प्रियंका के सिर पर हथियार से वार कर दिया. इससेवह बुरी तरह घायल हो गई. महिला का इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया गया. पीड़िता ने बताया कि अपराधी उनके यहां से करीब दो लाख का जेवर, 15 हजार नकद, कपड़ा व अन्य सामान ले गए. घटना करीब डेढ़ बजे के आसपास की है.किसी तरह लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो रात करीब तीन बजे तिलैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बाद में एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, कोडरमा थानाप्रभारी आनंद मोहन सिंह, तिलैया थाना प्रभारी महेंद्र प्र. सिंह घटनास्थल पर पहुंचे व जानकारी ली.