पारंपरिक खेल-कूद का आयोजन किया जायेगा

मरकच्चो : प्रखंड के मध्य पंचायत के दरगाह मुहल्ला में रविवार को मुहर्रम त्योहार को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता महताब अालम व संचालन इनामुल शेख ने किया. बैठक में मुहर्रम त्योहार शांति व सौहार्द्र वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पारंपरिक खेलकूद का आयोजन किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2016 8:06 AM
मरकच्चो : प्रखंड के मध्य पंचायत के दरगाह मुहल्ला में रविवार को मुहर्रम त्योहार को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता महताब अालम व संचालन इनामुल शेख ने किया.
बैठक में मुहर्रम त्योहार शांति व सौहार्द्र वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पारंपरिक खेलकूद का आयोजन किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से अखाड़ा कमेटी के सदर आजाद शेख व सेक्रेटरी मोहमद जावेद शेख को बनाया गया. वहीं हारुण शेख, मुमताज शेख, सराज शेख, रईस शेख, वसीम शेख, टुनटुन शेख, अल्ताफ शेख को अखाड़ा कमेटी का सदस्य बनाया गया. मौके पर क्यूम शेख, हाजी युसूफ शेख, शफीक शेख, अनवर शेख, पुतुल शेख, सलीम शेख, कौशर शेख, फहीम शेख, मुबारक शेख आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version