झुमरीतिलैया. झामुमो जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई. बैठक में वक्ताओं ने बड़कागांव की घटना को मानवता पर कलंक बताते हुए कहा कि यह घटना सरकार के तानाशाही रवैये का प्रमाण है.
जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए गोली बंदूक का सहारा ले रही है और गरीब किसानों के शव पर उद्योग लगाना गलत है. यह झारखंडियों के अधिकार का हनन है. नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष अनिल वर्णवाल ने कहा कि रघुवर दास को सता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. यदि इन घटनाओं पर रोक नहीं लगी, तो झामुमो उग्र आंदोलन करेगा. छात्र मोरचा के जिलाध्यक्ष दिवाकर कुमार, बंदूक कुमार व सोनी कुमारी ने रघुवर सरकार से अविलंब त्याग पत्र देने की मांग की. बैठक के बाद गोलीकांड में मारे गये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर सहदेव यादव, प्रभु यादव, राजु यादव, जितेंद्र राणा, भारती गुप्ता, पिंकी देवी, मिस्टर खान, गोविंद राम, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, विकास कुमार मौजूद थे.