कोडरमा बाजार : अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2017 के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 14 अक्तूबर से जिले में शुरू होगा. पहले दिन सूची का प्रारूप प्रकाशन सभी मतदान केंद्रों में किया जायेगा. इसके बाद उक्त तिथि से 13 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधारने व हटाने से संबंधित दावा आपत्ति के मामले का निष्पादन किया जायेगा.
20 अक्तूबर से 10 नंवबर तक मतदाता सूची को ग्रामसभा स्तर पर पढ़ कर सुनाया जायेगा. जबकि 23 अक्तूबर व 13 नवंबर के दिन विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने, हटाने व सुधारने का काम किया जायेगा. इन सबकी तैयारी शुरू हो चुकी है. श्री गागराई ने बताया कि एक जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
