कोडरमा : पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान न्यास, महिला पतंजलि, युवा भारत व भारत किसान द्वारा मधुमेह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड राज्य युवा महिला प्रभारी सुषमा सुमन के नेतृत्व में डोमचांच, कोडरमा, गुमो व झुमरीतिलैया में जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सुषमा सुमन ने कहा कि योग से मनुष्य निरोग रहता है.
कार्यक्रम में जयनगर में भागीरथ साव, कोडरमा में मनोज सिन्हा, गुमो में राजेश पांडेय, डोमचांच में जयहिंद, तिलैया में चंद्रलता वर्णवाल के नेतृत्व में अभियान चला. शिविर के दौरान योगी प्रदीप कुमार सुमन ने योग व आसन से कैसे मधुमेह मुक्त रह सकते है, इसकी जानकारी दी. उन्होंने कपालभांति, अनुलोम-विलोम, मुंडकासन, व्रजआसन से इस रोग से बचा जा सकता है. संचालन डिलो साव ने किया. मौके पर सरिता पिलानियां, सरिता सिन्हा, कलावती देवी, हिमांशु पांडेय, राजेश वर्मा, अशोक रजक, केदार साव, सुनील वर्मा, प्रेमलता वर्णवाल मौजूद थे.
