झारखंड : घर में लगी आग,दो मासूम जिंदा जले
जयनगरः तेतरौन पंचायत स्थित पांडु गांव में बुधवार की रात घर में आग लगने से मासूम भाई-बहन जिंदा जल गये. घर में अंगीठी जल रही थी. परिजन विसजर्न जुलूस देखने गये थे. बच्चे जिस कमरे में थे, उसमें बाहर से छिटकनी लगी थी. आगलगी की घटना में जेवरात समेत सात लाख की संपत्ति भी खाक […]
जयनगरः तेतरौन पंचायत स्थित पांडु गांव में बुधवार की रात घर में आग लगने से मासूम भाई-बहन जिंदा जल गये. घर में अंगीठी जल रही थी. परिजन विसजर्न जुलूस देखने गये थे. बच्चे जिस कमरे में थे, उसमें बाहर से छिटकनी लगी थी. आगलगी की घटना में जेवरात समेत सात लाख की संपत्ति भी खाक हो गयी.
अंगीठी से लगी आग : जानकारी के मुताबिक, कृष्ण गोपाल यादव की खपरैल मकान में रात करीब नौ बजे अंगीठी से आग लगी. उनके साढ़े चार वर्षीय पुत्र अंकुश व डेढ़ वर्षीया पुत्री राखी की जल कर मौत हो गयी. दोनों बच्चे घर में सोये हुए थे. घर के लोग बाहर सरस्वती पूजा की प्रतिमा का विसजर्न को देख रहे थे. ग्रामीणों ने घर से आग की लपटें निकलता देखा. सूचना पर रात 11 बजे दमकल वाहन पहुंचा. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. कृष्ण गोपाल के तीन बच्चों में से एक बच्ची मां की गोद में थी. इस कारण उसकी जान बच गयी.