खेलकूद प्रतियोगिता में गड़बड़ी देख भड़के डीसी

प्रतिभागियों की शिकायत पर डीसी ने लगायी कड़ी फटकार, नहीं हुआ पुरस्कार वितरण डीइओ व डीएसइ की मौजूदगी में अन्य प्रतियोगिता कराने का निर्देश कोडरमा बाजार : कला संस्कृति खेलकूद विभाग के एसजीएफआइ द्वारा स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में बीते 29 सितंबर से आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता न खाता न बही, जो कहे खेल पदाधिकारी, वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 5:58 AM
प्रतिभागियों की शिकायत पर डीसी ने लगायी कड़ी फटकार, नहीं हुआ पुरस्कार वितरण
डीइओ व डीएसइ की मौजूदगी में अन्य प्रतियोगिता कराने का निर्देश
कोडरमा बाजार : कला संस्कृति खेलकूद विभाग के एसजीएफआइ द्वारा स्थानीय बागीटांड़ स्टेडियम में बीते 29 सितंबर से आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता न खाता न बही, जो कहे खेल पदाधिकारी, वह सही की तर्ज पर चल रहा था. इसका खुलासा उस समय हुआ जब मंगलवार को सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने डीसी संजीव कुमार बेसरा, डीडीसी सूर्य प्रकाश, डीपीओ शाहिद अहमद बागीटांड़ स्टेडियम पहुंचे.
कार्यक्रम के तहत पुरस्कार लेने मंच तक पहुंचने के लिए सफल प्रतिभागियों को खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय द्वारा नाम पुकारा जाने लगा, तो प्रतिभागियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. प्रतिभागियों का कहना था कि जो टीम जिस स्पर्धा में सफल है, उसे न बुला कर दूसरे टीम को बुलाया जा रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जब डीसी ने प्रतिभागियों से पूरी जानकारी ली, तो पता चला की अंडर-14 और अंडर-17 के कबड्डी प्रतियोगिता में बिना फाइनल मैच करायें दोनों वर्गों से अलग-अलग प्रखंड से दो-दो सफल टीम का चयन कर लिया गया है. मतलब सेमीफाइनल की सफल टीम को ही विजेता टीम बना दिया गया. कुछ स्पर्धाओं में तो सफल प्रतिभागियों को भी पता नहीं था कि वे सफल हुए हैं.
सारा माजरा समझते हुए डीसी ने खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय को फटकार लगायी. साथ ही कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच करवाने तथा अन्य असमंजस मामले को अविलंब दूर करने को कहा. डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि डीइओ व डीएसइ की मौजूदगी में अन्य प्रतियोगिता आयोजित किये जायें. उन्होंने कहा कि पहले प्रतिभागियों को संतुष्ट करें, उसके बाद विजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version