Advertisement
फरजी चालान से हो रही वसूली
ट्रैक्टर मालिकों व चालकों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन का पुतला जलाया, कहा कुछ दबंग लोग करा रहे हैं फरजी वसूली बालू लदे ट्रैक्टरों से प्रतिदिन हो रही वसूली, पुलिस प्रशासन पर संरक्षण देने का आरोप झुमरीतिलैया : बालू लदे ट्रैक्टरों से फरजी चालान के सहारे अवैध वसूली के मामले ने एक बार फिर […]
ट्रैक्टर मालिकों व चालकों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन का पुतला जलाया, कहा कुछ दबंग लोग करा रहे हैं फरजी वसूली
बालू लदे ट्रैक्टरों से प्रतिदिन हो रही वसूली, पुलिस प्रशासन पर संरक्षण देने का आरोप
झुमरीतिलैया : बालू लदे ट्रैक्टरों से फरजी चालान के सहारे अवैध वसूली के मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ा है. ट्रैक्टर चालकों व मालिकों ने मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर जहां विश्रामबाग रोड में दोपहर एक बजे रोड जाम कर दिया, वहीं पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा का इजहार करते हुए पुतला दहन किया. प्रदर्शन करनेवाले लोगों का आरोप था कि जब सरकार ने बालू घाटों की नीलामी कर दी और इन जगहों से बालू उठाव को लेकर एक निश्चित राशि तय कर दी गयी है.
साथ ही 452 रुपये का इ-चालान कर दिया गया है, तो बालू उठाव के बाद रास्ते में जगह-जगह चालान देकर किसी बात की वसूली की जा रही है. लोगों का आरोप था कि यह सिलसिला महीनों से चल रहा है. कई बार दो जगहों पर फरजी चालान के सहारे पैसे ले लिये जाते हैं. नहीं देने पर पुलिस को बुलाकर ट्रैक्टर जब्त करवा लिया जाता है. बाद में स्थानीय पुलिस को हजारों रुपये देकर ट्रैक्टर को छोड़वाना पड़ता है.
कोडरमा थाना क्षेत्र व जयनगर थाना क्षेत्र के दर्जनों ट्रैक्टर संचालकों ने दिन में एक बजे रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया. ऐसे में करीब तीन किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गयी. प्रदर्शन करनेवाले लोगों ने बताया कि शहर के कुछ दबंग किस्म के लोग ट्रैक्टर संचालकों से फरजी चालान देकर 400-500 रुपये की वसूली करते हैं. एक ही ट्रैक्टर से कई बार दो जगह पर वसूली की जाती है.
पहला चालान दिखाने पर ठेकेदार के लोग उक्त चालान को फरजी बता कर पैसे की मांग करते हैं, नहीं देने पर पुलिस को बुलाकर वाहन जब्त करा लिया जाता है. बाद में पुलिस हजारों रुपये ले लेती है. ट्रैक्टर संचालक प्रकाश यादव ने बताया कि बीते रविवार को उनका ट्रैक्टर सीएच स्कूल के पास से पुलिस जब्त कर थाने ले आयी, फिर पांच हजार रुपये लेकर ट्रैक्टर को छोड़ा गया. इधर, रोड जाम की सूचना पर तिलैया पुलिस पहुंची, तो लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. लोगों ने पुलिस के सामने ही पुतला दहन किया. बाद में वाइटीसी के अध्यक्ष शंकर यादव ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझा कर थाना लाया तब जाकर करीब पांच बजे सड़क जाम हटा.
कोडरमा बालू संघ के नाम पर भी वसूली: संचालकों ने बताया कि दबंग लोग ठेकेदार के गुर्गे इस तरह का काम कर रहे हैं. कोडरमा बालू संघ के नाम पर भी वसूली की जा रही है.
संचालकों ने सवाल उठाया कि जब 452 रुपये ई-चालान में लोडिंग कर बालू देना है, तो फिर इसके बाद किस तरह की राशि की मांग की जाती है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में कोडरमा थाना क्षेत्र के संदेडीह निवासी ट्रैक्टर संचालक वीरेंद्र यादव, वजीर यादव, चांदेडीह निवासी दिलीप रजक, संतोष रजक, युसूफ अली, मुन्ना पंडित, वृंदा निवासी नागेश्वर यादव, प्रकाश यादव, जयनगर थाना क्षेत्र के तेतरियाडीह निवासी राजकुमार यादव, बिहारो के अलख देव यादव, नन्हकी यादव, वीरेंद्र यादव, चंद्रपुर के विकास कुमार, अर्जुन यादव, विज यादव आदि शामिल थे. रोड जाम के दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी.
सीएम जन संवाद में गया मामला, पर आदेश हवा हवाई: बालू लदे ट्रैक्टरों से फरजी चालान के नाम पर वसूली का मामला मुख्यमंत्री जन संवाद में भी पहुंचा था. इस मामले में तब प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए पूरे मामले में कार्रवाई की जिम्मेवारी का जिम्मा संबंधित थाना प्रभारियों को दे दी. इसके बाद यह आदेश हवा में ही नजर आया. फरजी चालान काटने का एक भी मामला पुलिस की नजर में सामने नहीं आया.
मुझे सूचना दें, होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
तिलैया थाना में ट्रैक्टर संचालकों की बात सुनने के बाद थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर इस तरह गलत वसूली की जा रही है, तो लोग उन्हें सीधे सूचना दें. पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस किसी भी व्यक्ति को संरक्षण देने का काम नहीं करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement