11 से 13 अक्तूबर तक बंद रहेंगी शराब दुकानें
झुमरीतिलैया. दुर्गापूजा व मुहर्रम शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. लेकिन शराबबंदी में पहले लिये गये निर्णय में आंशिक फेरबदल के बाद इसके शैकीनों के लिए अच्छी खबर है. बताया जाता है कि दुर्गापूजा के नवमी के दिन जिले की शराब दुकानें खुली रहेंगी. […]
झुमरीतिलैया. दुर्गापूजा व मुहर्रम शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. लेकिन शराबबंदी में पहले लिये गये निर्णय में आंशिक फेरबदल के बाद इसके शैकीनों के लिए अच्छी खबर है. बताया जाता है कि दुर्गापूजा के नवमी के दिन जिले की शराब दुकानें खुली रहेंगी. प्रशासन की ओर से शराब दुकानों को सील करने का काम तो होगा, लेकिन अब दुकानें 11 से लेकर 13 अक्टूबर तक बंद रहेंगी.
यह फेरबदल दुर्गापूजा की प्रतिमा 13 अक्तूबर को विसर्जित किये जाने के फैसले के बाद लिया गया है. 10 अक्तूबर को नवमी है. ऐसे में इस दिन शुरुआत से बलि देने की प्रथा है. पहले के वर्षों में नवमी के दिन अक्सर शराब की दुकानें सील रहती थी, पर इस बार ऐसा नहीं होगा. ज्ञात हो कि पहले हुई बैठक में 10 से 12 अक्तूबर तक शराब दुकानों को सील करने का निर्णय लिया गया था.