बस व कार की टक्कर, एक घायल

चंदवारा. बीती रात के 12 बजे सीवान से रांची जा रही बस नंबर जेएच06जी-0096 ने बरही की ओर से आ रही कार (जेएच-12बी-7990 को टक्कर मार दी. घटना मदनगुंडी के पास हुई है. इसमें कार चालक चांद घायल हो गया. घायल का इलाज चल रहा है. मरकच्चो. प्रखंड के मध्य पंचायत स्थित देवगढ़ मुहल्ला में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2016 4:56 AM
चंदवारा. बीती रात के 12 बजे सीवान से रांची जा रही बस नंबर जेएच06जी-0096 ने बरही की ओर से आ रही कार (जेएच-12बी-7990 को टक्कर मार दी. घटना मदनगुंडी के पास हुई है. इसमें कार चालक चांद घायल हो गया. घायल का इलाज चल रहा है.
मरकच्चो. प्रखंड के मध्य पंचायत स्थित देवगढ़ मुहल्ला में रविवार व सोमवार दोनों दिन बारिश होने के कारण मसोमात प्रेमा देवी पति स्व किशोरी सिंह का खपरैल मकान मंगलवार की दोपहर गिर गया. मकान के गिरने से हजारों का नुकसान हो गया. मकान के गिरने से बगल में मुकेश सिंह का बना पक्का का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
डोमचांच. थाना क्षेत्र के लठियोबर के समीप बाइक व टेंपो के बीच सीधी टक्कर में दो युवक घायल हो गये. पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version