चंदवारा : दुर्गामंडप के प्रांगण में जल संरक्षण अभियान को लेकर एक दिनी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. महेंद्र मोदी की अगुआई में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान लोगों को जल संचय को लेकर जागरूक किया गया. उदघाटन महेंद्र मोदी के साथ सेवानिवृत्त प्रधान जिला न्यायाधीश अर्जुन मोदी व एसपी जी क्रांति कुमार ने किया.
महेंद्र मोदी ने लोगों को जल संचय के बारे में बताया. उन्होंने कहा की जल ही जीवन है. जल है, तो हम है जल को बरबाद नहीं करे. मौके पर आनंद मोदी, संजय मोदी, संतोष मोदी, विजय मोदी, रघु मोदी, सीता राम मोदी, अनिल मोदी, अजय मोदी, दशरथ मोदी, नूनमन मोदी आदि कई लोग मौजूद थे.
