भक्तों ने नम आंखों से मां को दी विदाई
देर शाम तक चला प्रतिमा विसर्जन का दौर, शोभायात्रा निकाली गयी कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिमा विसर्जन को लेकर गुरुवार शाम को मां की शोभायात्रा निकाली गयी. भक्तों ने अश्रु नेत्रों से मां को विदाई दी. सार्वजनिक दुर्गापूजा कोडरमा बाजार स्थित दुर्गा मंडप में महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर […]
देर शाम तक चला प्रतिमा विसर्जन का दौर, शोभायात्रा निकाली गयी
कोडरमा बाजार : जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिमा विसर्जन को लेकर गुरुवार शाम को मां की शोभायात्रा निकाली गयी. भक्तों ने अश्रु नेत्रों से मां को विदाई दी. सार्वजनिक दुर्गापूजा कोडरमा बाजार स्थित दुर्गा मंडप में महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर मां जगदम्बे से अमर सुहाग की कामना की, वहीं भक्तों ने सुख-समृद्धि की कामना की.
विसर्जन के लिए निकाली गयी शोभायात्रा में भक्त डीजे के धुन में नाचते गाते चल रहे थे. शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए स्थानीय राजा तालाब पहुंचा, जहां मां की प्रतिमा को श्रद्धा व भक्ति के साथ विसर्जित किया गया.
मौके पर बीरेंद्र सिंह, राजकुमार यादव, अजय पांडेय, मुकेश पांडेय, शहदेव पांडेय, राजेश पांडेय आदि मौजूद थे. इधर, बंग भाषियों द्वारा बोना काली में मां दुर्गा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. इसके पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेल अमर सुहाग की कामना करते हुए मां अंबे को मिष्ठान खिला कर अश्रु नेत्रों से विदाई दी. मौके पर बनानी सरकार, किरण डे, संगीता बनर्जी, अंजली पाल, मौसमी विश्वास, काकोली सरकार, सनत कुमार दा, उदय बनर्जी, राणा दा, पिकू सहाना, तापस मंडल, अरुण चंद्रा मौजूद थे.