झुमरीतिलैया. कोडरमा चेकिंग स्क्वाइड व आरपीएफ कोडरमा की टीम ने गुरुवार को संयुक्त रूप से विशेष चेकिंग अभियान चलाया. अभियान का नेतृत्व कोडरमा हजारीबाग के सीटीआइ एसके वर्णवाल कर रहे थे. यह अभियान कोडरमा स्टेशन से पहाड़पुर स्टेशन तक चलाया गया. इसमें मुख्य रूप से अप व डाउन पुरुषोतम एक्सप्रेस के अलावा कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अभियान चलाकर 33 बेटिकट यात्रियों से लगभग 11,545 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
आरक्षण काउंटर बाधित रहा : झुमरीतिलैया. कोडरमा स्टेशन के उतर साइड का आरक्षण टिकट काउंटर टर्मीनल सर्वर खराबी के कारण दो दिन बंद रहा. इससे यात्रियों को टिकट लेने व वापस करने में काफी परेशानी हुई. बाद में उस तकनीकी गड़बड़ी को पटना से ठीक कराया गया. तब जाकर गुरुवार को दोनों साइड का टिकट काउंटर सुचारु हो सका.