आयोजन से समाज में दिखती है एकता : शालिनी गुप्ता

झुमरीतिलैया : गौरीशंकर मुहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन में माहुरी वैश्य महिला समिति, नवयुवक समिति एवं बालिका समिति के तत्वावधान में लघु मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शालिनी थीं. मौके पर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि इस तरह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:30 AM
झुमरीतिलैया : गौरीशंकर मुहल्ला स्थित श्री माहुरी भवन में माहुरी वैश्य महिला समिति, नवयुवक समिति एवं बालिका समिति के तत्वावधान में लघु मेला का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता व विशिष्ट अतिथि बिहार प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य शालिनी थीं. मौके पर जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकजुटता बनी रहती है. लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न तरह के व्यंजन के आनंद प्राप्त होते हैं. दूसरी ओर, महिलाओं में स्वावलंबन की भावना बढ़ती है. उन्होंने कहा कि मेला में आयोजित डांडिया से लोगों में भक्ति की भावना जगती है.
लघु मेला में समाज के महिलाओं और बच्चों ने चाय, समोसे, गोलगप्पे, कटोरी चाट, टिक्की चाट, स्टेशनरी के सामान के स्टॉल लगाये थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष मुन्ना भदानी, केंद्रीय उपाध्यक्ष रवि कपसिमें, सचिव प्रदीप, केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष पप्पू भदानी, दयानंद, अरुण सेठ, विनय लोहानी, महिला समिति अध्यक्ष दीपाली भदानी, सचिव आरती भदानी, निवर्तमान अध्यक्ष सुनीता सेठ, सुनीती सेठ, जयंती सेठ, नवयुवक समिति अध्यक्ष रितेश लोहानी, सचिव अभिषेक रंजन, साहिल भदानी, विवेक गुप्ता, सोनू पहाड़ी, बालिका समिति अध्यक्ष आयुषी भदानी, सचिव अंकित एकघरा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version