बिचौलियागिरी पर लगेगी रोक : मंत्री
ई-पोस मशीन के माध्यम से लाभुकों के बीच खाद्यान वितरण शुरू कोडरमा बाजार : विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर इपोस मशीन के माध्यम से लाभुकों के बीच खाद्यान वितरण का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. सभा में उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की आवाज सुन कर राशन का ऑनलाइन वितरण शुरू […]
ई-पोस मशीन के माध्यम से लाभुकों के बीच खाद्यान वितरण शुरू
कोडरमा बाजार : विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर इपोस मशीन के माध्यम से लाभुकों के बीच खाद्यान वितरण का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. सभा में उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की आवाज सुन कर राशन का ऑनलाइन वितरण शुरू किया है.
इससे अनाज वितरण में बिचौलियागिरी पर लगाम लगेगी. गरीबों को निर्धारित मात्रा में समय पर अनाज भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता को भी जागरूक होकर अनाज लेने की जरूरत है. जब तक लाभुक अपना अंगूठा नहीं लगायेंगे, तब तक अनाज का उठाव नहीं हो पायेगा.
उन्होंने इसके लिए डीलर को प्रशिक्षण देने की बात कही. समारोह को डीडीसी सूर्य प्रकाश, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, प्रभारी डीएसओ रवींद्र सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल पांडेय, मकसूद आलम, रियाजउद्दीन, लक्ष्मी महिला मंडल, शारदा कुमार राम सहित पांच -पांच लाभुकों को मंत्री ने ऑनलाइन लाभुकों को राशन दिया.
मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, डीएसडब्लूओ मनीषा वत्स, एमओ सह बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद, दिनेश सिंह, बैजनाथ यादव, गुतुल सिन्हा, मनोज कुमार, शशिकांत मणि, नयन कुमार, रमेश महतो, हरजीत सिंह सलूजा, गणेश स्वर्णकार, यशपाल सिंह, मोती लाल साहू, राजकिशोर प्रसाद, काशीनाथ प्रसाद, भागवत कुमार चौधरी मौजूद थे.