राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट : महेश भारती

कोडरमा बाजार. भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआइ) जिला सचिव मंडल सदस्यों की विस्तारित बैठक कोडरमा में जेजे कॉलेज छात्र नेता रवि रंजन यादव की अध्यक्षता व राज्य महासचिव महेश भारती की उपस्थिति में हुई. बैठक में जिला संजोयक मुकेश कुमार यादव ने विगत कार्यों का रिपोर्ट पेश करते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छात्र संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:43 AM
कोडरमा बाजार. भारत का छात्र फेडरेशन (एसएफआइ) जिला सचिव मंडल सदस्यों की विस्तारित बैठक कोडरमा में जेजे कॉलेज छात्र नेता रवि रंजन यादव की अध्यक्षता व राज्य महासचिव महेश भारती की उपस्थिति में हुई. बैठक में जिला संजोयक मुकेश कुमार यादव ने विगत कार्यों का रिपोर्ट पेश करते हुए विनोबा भावे विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव की घोषणा का एसएफआइ ने स्वागत किया. मौके पर राज्य महासचिव महेश भारती ने कहा की राज्य में दोहरी शिक्षा नीति के कारण शिक्षा व्यापार बन गया है. इससे शिक्षा गरीब परिवार के छात्रों के पकड़ से बाहर हो गयी है. राज्य में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है.
यह सरकार शिक्षा के रीढ़ शिक्षक को भी सम्मान नहीं दे रही है. राज्य में शासन नाम की कोई चीज नहीं है. लाठी गोली के बल पर छात्र नौजवानों किसानों के अधिकारों को दबाने का काम कर रही है. शिक्षा शुल्क में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. एसएफआइ राज्य में बेहतर शिक्षा के लिए संघर्ष करते आ रही है. राज्य में पारा शिक्षकों की हड़ताल के कारण शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है. एसएफआइ पारा शिक्षकों की हड़ताल को समर्थन करती है.
एसएफआइ राज्य सरकार से मांग करती है की छात्रहित को देखते हुए पारा शिक्षकों के मांगों को पूरा करते हुए हड़ताल को समाप्त कराने का काम करें, अन्यथा छात्र आंदोलन को तेज किया जायेगा. बैठक में 26 अक्तूबर को हजारीबाग में आयोजित वाम छात्र संगठनों का विश्वविद्यालय स्तरीय कन्वेंशन में कोडरमा से सैकड़ों छात्र भाग लेंगे. आठ नवंबर को जिला स्तरीय बैठक में भाग लेने, छात्र संघ चुनाव में जेजे कॉलेज में चारों पदों पर उम्मीदवार खड़ा करने का निर्णय लिया गया.