विवाहिता लापता, प्राथमिकी दर्ज
जयनगर : थाना क्षेत्र की नावाडीह निवासी प्रीति देवी (पति- राहुल सिंह) 21 अक्तूबर की रात से अपने ससुराल से लापता है. इस संबंध में इसके पिता दिलीप सिंह ने जयनगर थाना में मामला दर्ज कराते हुए डोरंडा निवासी पप्पू विश्वकर्मा, मिलन विश्वकर्मा व सुमित्रा देवी पर प्रीति को भगाने का आरोप लगाया है. उल्लेखनीय […]
जयनगर : थाना क्षेत्र की नावाडीह निवासी प्रीति देवी (पति- राहुल सिंह) 21 अक्तूबर की रात से अपने ससुराल से लापता है. इस संबंध में इसके पिता दिलीप सिंह ने जयनगर थाना में मामला दर्ज कराते हुए डोरंडा निवासी पप्पू विश्वकर्मा, मिलन विश्वकर्मा व सुमित्रा देवी पर प्रीति को भगाने का आरोप लगाया है.
उल्लेखनीय है कि प्रीति का मायका डोरंडा है. पुलिस ने एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए एससी एसटी एक्ट के नामजद आरोपी चदरा पिपराडीह निवासी बीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला चदरा पिपराडीह निवासी राजू दास ने दर्ज कराया था.