झारखंड में नहीं चलेगी लाठी-गोली की सरकार

सामुदायिक भवन में झामुमो जिला समिति की बैठक झुमरीतिलैया : झामुमो जिला समिति की बैठक गुमो स्थित सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन केंद्रीय समिति सदस्य संजय पांडेय ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की विडंबना है कि रघुवर सरकार के कार्यालय में पारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 5:45 AM
सामुदायिक भवन में झामुमो जिला समिति की बैठक
झुमरीतिलैया : झामुमो जिला समिति की बैठक गुमो स्थित सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन केंद्रीय समिति सदस्य संजय पांडेय ने किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि झारखंड की विडंबना है कि रघुवर सरकार के कार्यालय में पारा शिक्षक व नगर पर्षद कर्मी हड़ताल पर है. पारा शिक्षकों की हड़ताल से प्राथमिक शिक्षा ठप हो गयी है.
वहीं नगर पर्षद की कर्मियों की हड़ताल से शहर में गंदगी का अंबार लग गया है. अपनी मांग मांगने पर पारा शिक्षकों पर लाठी बरसायी जाती है, किसानों पर गोलियां चलायी जाती है. उन्होंने कहा कि जिले में विकास शून्य है. कहां सड़क में गढ्ढा है और कहा गढ्ढा में सड़क यह पता नहीं चल पाता है. झामुमो इन मुद्दों पर तीव्र आंदोलन करेगा. वक्ताओं ने कहा कि गांधी स्कूल रोड के निर्माण का कार्य संवेदक ने छोटे संवेदकों को दिया है.
इस सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगायी जा रही है. मौके पर केंद्रीय समिति सदस्य जयप्रकाश नारायण सिंह, जिला सचिव कामेश्वर वर्मा, महिला मोरचा जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, संदीप कुमार पांडेय, अशोक सिंह, अजीत वर्णवाल आदि ने अपने विचार रखें. बैठक में नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, उमेश वर्मा, छात्र मोरचा जिला सचिव बुंदक यादव, गोविंद राम, संतोष गुप्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version