शारदा विद्या मंदिर ने जीता खिताब

हार से हताश न हो, अधिक परिश्रम करें: डाॅ वर्णवाल जयनगर : प्रावेइट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन प्रखंड इकाई के तत्वावधान में हिरोडीह में आयोजित प्रखंडस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा ने जीता. वहीं जीएफ पब्लिक स्कूल हिरोडीह की टीम उप विजेता बनी. अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2016 12:18 AM
हार से हताश न हो, अधिक परिश्रम करें: डाॅ वर्णवाल
जयनगर : प्रावेइट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन प्रखंड इकाई के तत्वावधान में हिरोडीह में आयोजित प्रखंडस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा ने जीता.
वहीं जीएफ पब्लिक स्कूल हिरोडीह की टीम उप विजेता बनी. अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया. मौके पर संघ के अध्यक्ष डाॅ बीएनपी वर्णवाल ने कहा कि हर किसी टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. मगर विजेता किसी एक ही टीम को बनना था.
उन्होंने कहा कि हार से हताश न होकर और अधिक परिश्रम करें. प्रतियोगिता में एक्सलेंट स्कूल, आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल, सरस्वती पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर, शारदा विद्या मंदिर, मॉडर्न किड्स वे, जीएफ पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की टीम ने भाग लिया.
मौके पर हिरामन मिस्त्री, रामदेव प्रसाद यादव, श्रद्धानंद कश्यप, नीलकंठ वर्णवाल, अर्जुन चौधरी, मनोज सिंह, राजेश वर्णवाल, संतोष वर्णवाल, जितेंद्र राणा, रामविलास सिंह, शाहिल, जुबैर, रेफरी विकास कुमार यादव, अंपायर रामकिशुन यादव, कैलाश लाल वर्णवाल आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version