कोडरमा : पत्थर खदान में हादसा, दो की मौत
एसडीओ, डीएमएओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद खदान मालिक विष्णु खटोल हुआ फरार, प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कोडरमा से विकास की रिपोर्ट कोडरमा : जिले के चंदवारा थाना इलाके के ढाब थाम में गुरुवार सुबह करीबसात बजे एक पत्थर खदान में खनन के दौरान हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. हालांकि समाचार […]
एसडीओ, डीएमएओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद
खदान मालिक विष्णु खटोल हुआ फरार, प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी
कोडरमा से विकास की रिपोर्ट
कोडरमा : जिले के चंदवारा थाना इलाके के ढाब थाम में गुरुवार सुबह करीबसात बजे एक पत्थर खदान में खनन के दौरान हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों का शव नहीं निकाला जा सका था. पत्थर खदान तिलैया के अड़ी बंगला निवासी विष्णु खटोल का बताया जाता है. हादसे के बाद से खदान मालिक फरार है.
हादसा खानसुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करने से हुआ.मृतकों की पहचान खदान के मुंशीसुरेंद्र यादव (ग्राम दुरोडीह, डोमचांच निवासी) एवं मशीन आपरेटर छोटूरविदास (खांडी निवासी) के रूप में हुई है. बताया जाता है की सुबह में ऑपरेटर पोप्लेन मशीन लेकर खनन के लिएनीचे जा रहा था. पीछे से मुंशी पैदल आ रहा था इसी दौरान बेंचिंग नहीं होने केकारण ऊपर की मिट्टी और पत्थर अचानक गिर गया और उसकी चपेट में दोनों आगये.सूचना के एक घंटे बाद चंदवारा पुलिस मौके परपहुंची.
इसके अलावा एसडीओ प्रभात कुमार बर्डियार, डीएमओ राजेश लकड़ा, माइका इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी विनोद कुमार मौके पर मौजूद थे. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी है और शवों को निकालने का प्रयास जारी था. अधिकारियों के अलावा मौके पर बरही के पूर्व विधायक उमा शंकर अकेला और अन्य भी थे. उन्होंनेमृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने और मामले में दोषी माइंस सेफ्टी के ऑफिसर, खदान मालिक पर मामला दर्ज करने की भी मांग की.