एक्सट्रा एक्टीविटी से निखरती है प्रतिभा
झुमरीतिलैया : माॅडर्न पब्लिक स्कूल में गुरुवार की शाम दिवाली मिलन सह डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के गृह सचिव एनएन पांडेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी जी क्रांति कुमार उपस्थित थे. अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. इसके बाद […]
झुमरीतिलैया : माॅडर्न पब्लिक स्कूल में गुरुवार की शाम दिवाली मिलन सह डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के गृह सचिव एनएन पांडेय, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी जी क्रांति कुमार उपस्थित थे.
अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उदघाटन किया. इसके बाद स्कूल के शिक्षक, बच्चे व अन्य डांडिया की धुन पर खूब झूमे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि एनएन पांडेय व अन्य का निदेशिका संगीता शर्मा व प्राचार्य प्रसन्नजीत हाजरा ने स्वागत करते हुए दीपावली की बधाई दी. मौके पर मुख्य अतिथि गृह सचिव एनएन पांडेय ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूलों में एक्सट्रा एक्टीविटी जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें मंच व सही प्रेरणा देने की. उन्होंने इस तरह के आयोजन के लिए माॅडर्न पब्लिक स्कूल परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि विद्यालय ने अपनी अलग पहचान बनाने में सफलता हासिल की है.
इसके लिए मैं प्रबंधन को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने की व्यवस्था होनी चाहिए. विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में मेल-मिलाप बढ़ता है. साथ ही पर्व त्योहार के संबंध में जानकारी मिलती है. उन्होंने कहा कि आज के समय में जब नई पीढ़ी पुरानी परंपराओं से दूर होती जा रही है, तो इस तरह के आयोजन परंपराओं को जीवित करने व याद दिलाने में कारगर साबित होते हैं.
उन्होंने विद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि माॅडर्न ने शुरू से ही अपनी अलग पहचान बनायी है. निदेशिका संगीता शर्मा ने सभी से स्वदेश में निर्मित सामान का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश लगातार आतंकी हमले करवा रहा है, दूसरा चीन उसकी मदद कर रहा है. ऐसे में चीन के बने सामान का पूरी तरह बहिष्कार किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दिवाली हमें हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि आज लोग स्वदेश निर्मित चीजों से दूर होते जा रहे हैं.
दिवाली पर मिट्टी के दिये व अन्य सामान का प्रयोग कम हुआ है. उन्होंने सभी से भारतीय सामान का प्रयोग करने की अपील की. प्राचार्य पी हाजरा ने भी अपने संदेश में सभी को खुशी-खुशी मिल जुल कर दिवाली का त्योहार मनाने को कहा.