झारखंड आंदोलनकारियों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
कोडरमा : झारखंड वनांचल आंदोलनकारियों ने पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर 10 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में उपायुक्त कोडरमा को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें आंदोलनकारियों का पेंशन भुगतान अविलंब किया जाये, आंदोलन के सेनानी व शहीदों के परिजनों में एक व्यक्ति को सरकारी […]
कोडरमा : झारखंड वनांचल आंदोलनकारियों ने पेंशन व अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर 10 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में उपायुक्त कोडरमा को एक ज्ञापन सौंपा गया. इसमें आंदोलनकारियों का पेंशन भुगतान अविलंब किया जाये, आंदोलन के सेनानी व शहीदों के परिजनों में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाये तथा मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये.
इनके बच्चों के नामांकन उच्च शिक्षण संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर नि:शुल्क करायी जाये, आंदोलन के सेनानी व शहीदो का नाम विधानसभा, जिला मुख्यालय व प्रखंड मुख्यालयों के शिलापट्ट पर नामांकित किया जाये, इन्हें रेल व हवाई यात्रा की नि:शुल्क व्यवस्था करायी जाये, कल्याण मंत्रालय से अनुदान रोजगार के लिए 10 लाख रुपये उपलब्ध करायी जाये, झारखंड आंदोलन के दौरान स्थानीय थाना निजी मुचलके पर छोड़े गये आंदोलनकारियों के नाम झारखंड आंदोलनकारी सेनानी में नाम जोड़ा जाये, इनके परिजनों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाये.
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद, जिला प्रभारी सत्यदेव राय, रामेश्वर प्रसाद यादव, रामलखन यादव, जगरन्नाथ पासवान, ईश्वर यादव, अनिल वर्णवाल, दिलीप सिंह, राम प्रकाश यादव, अनिल कुमार सिंह, चंपा देवी, राजकिशोर सहाय, अशोक वर्णवाल, अजय कृष्ण, मनोज कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर हैं.