एडीपीओ के एटीएम से 40 हज़ार की निकासी, मामला दर्ज

कोडरमा : सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यरत एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा के एटीएम से जालसाजी के तहत 40 हज़ार की निकासी हो गयी. घटना बीते 29 अक्टूबर की है. इस मामले में भुक्तभोगी के द्वारा कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया है दर्ज मामले में उन्होंने कहा है कि घटना के दिन वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2016 8:30 PM

कोडरमा : सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यरत एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा के एटीएम से जालसाजी के तहत 40 हज़ार की निकासी हो गयी. घटना बीते 29 अक्टूबर की है. इस मामले में भुक्तभोगी के द्वारा कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया है दर्ज मामले में उन्होंने कहा है कि घटना के दिन वह कोडरमा थाना के समीप स्थित एसबीआई के एटीएम से राशि निकासी हेतु पिन नम्बर डाला मगर राशि के निकासी नहीं होने पर दुबारा कोलटेक्स स्थित एसबीआई के एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालने पर पता चला की मेरे एटीएम से 40 हज़ार की निकासी हो चुकी है, इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को देने पर उनके द्वारा बताया गया कि कभी-कभी तकनीकी खराबी में ऐसा हो जाता है.

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा था कि 31 अक्टूबर तक निकासी हुई राशि आपके खाते में आ जायेगी जब मैं 31 अक्टूबर को बैंक गया तो शाखा प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि आपके एटीएम से अवैध तरीके से उक्त राशि की निकासी की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. यहां यह भी ज्ञात हो कि उक्त बैंक एटीएम में इस तरह की घटना पहले भी घट चुकी है.

Next Article

Exit mobile version