दीयों व लाइटिंग से जगमग हुआ घर आंगन
जिले में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली शहीदों के नाम जलाया एक दीया, प्रतिष्ठानों के साथ ही घरों में भी लोगों ने किया मां लक्ष्मी का पूजा कोडरमा : रोशनी का पर्व दीपावली रविवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. इसको लेकर जहां घरों के साथ ही दुकानों, प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई कर आकर्षक […]
जिले में धूमधाम से मनायी गयी दीपावली
शहीदों के नाम जलाया एक दीया, प्रतिष्ठानों के साथ ही घरों में भी लोगों ने किया मां लक्ष्मी का पूजा
कोडरमा : रोशनी का पर्व दीपावली रविवार को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया गया. इसको लेकर जहां घरों के साथ ही दुकानों, प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई कर आकर्षक लाइटिंग की गयी थी, वहीं जल रहे दीये व लाइटिंग से घर-आंगन भी रोशन नजर आया. दुकानों व प्रतिष्ठानों के साथ ही घरों में भी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गयी. लोगों ने मां लक्ष्मी से धन, धान्य व शांति की कामना की. जिले के सतगावां, मरकच्चो, डोमचांच, जयनगर, चंदवारा समेत अन्य जगहों पर भी शांति व उल्लास के साथ दीपों का पर्व मनाया गया. मौके पर लोगों ने खुशियों के दीप जलाये. कई जगहों पर इस बार विशेष रूप से एक दीया शहीदों के नाम जलाये गये. लोगों ने देश सेवा में लगे जवानों की सलामती की दुआ की, तो शहीदों को श्रद्धांजलि देकर याद किया.
पटाखों से प्रदूषित हुआ वातावरण: दीपावली के दिन दीप जलाने व लाइटिंग के साथ ही पूजा-अर्चना करने की परंपरा तो है ही पटाखा छोड़ने में भी लोग कम नहीं दिखे. खासकर बच्चों ने जमकर पटाखे छोड़े. इस कारण जिले का वातवरण दूषित हुआ. पटाखों की धुआं से श्वास रोगियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा. दीपावली के दिन जिले भर में अनुमान के अनुसार करीब 30 लाख रुपये के पटाखें जलाये गये.
खूब चला जुए का खेल: दीपावली व इसकी पूर्व संध्या पर शहर के कई जगहों पर जुआ खेला गया. लाखों रुपये तक का जुआ खेला गया. शहर के कई इलाकों में तो खुलेआम जुआ खेले जाने की सूचना है.
लक्ष्मी पूजा व काली पूजा को लेकर बने आकर्षक पंडाल: शहर में लक्ष्मी पूजा व काली पूजा को लेकर भी आकर्षक पंडालों का निर्माण किया गया है.
रविवार की रात जहां मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना हुई, वहीं काली पूजा भी लोगों ने पूरे भक्तिभाव से की. शहर के सब्जी मंडी रोड स्थित खुदरा पट्टी, स्टेशन के पास स्थित काली मंदिर, राजगढिया रोड स्थित क्वार्टर समेत कई जगहों पर मां की प्रतिमाएं स्थापित की गयी थी. शहर के स्टेशन रोड स्थित बजरंग बली मंदिर के पास इस बार विशेष झांकी का निर्माण किया गया था, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. पड़ोसी देश के साथ चल रही तल्खी के बीच जवानों का देश सेवा के प्रति समर्पण को दरशाते हुए झांकी का निर्माण किया गया था. इसमें एक जवान अपना शीश भारत माता के चरणों में न्योछावर करने जा रहा है.