20 दिन में रकम वसूली का निर्देश
कोडरमा बाजार : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की गुरुवार को हुई. इसमें सांसद डॉ रवींद्र राय भी शामिल हुए. उन्होंने पंचायतों में टैंकर खरीद घोटाले में 20 दिनों के भीतर संबंधित बीडीओ, पंचायत सेवक और मुखिया से अधिक राशि (निर्धारित से अधिक रकम का भुगतान )की वसूली का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने […]
कोडरमा बाजार : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की गुरुवार को हुई. इसमें सांसद डॉ रवींद्र राय भी शामिल हुए. उन्होंने पंचायतों में टैंकर खरीद घोटाले में 20 दिनों के भीतर संबंधित बीडीओ, पंचायत सेवक और मुखिया से अधिक राशि (निर्धारित से अधिक रकम का भुगतान )की वसूली का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज कराने का भी निर्देश दिया.
बैठक में सदस्यों ने राशन कार्ड की सूची से साधन संपन्न लोगों के नाम हटा कर गरीबों का नाम जोड़ने के मामले में प्रगति नहीं होने का मामला रखा. इसपर सांसद ने उपायुक्त को विभाग के सचिव से पत्राचार करने का निर्देश दिया.
वहीं कोडरमा में वन विभाग को शव जलाने के लिए डीपो खोलने, ध्वजाधारी पहाड़ी परिसर में आवश्यक संसाधन विकसित करने और त्वरित कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी ने लोकाई से बाघीटांड़ तक सड़क की खराब हालत का मामला उठाया. इसपर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने छठ के बाद सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया. साथ ही कनीय अभियंता विवेकानन्द चौधरी की अपूर्ण 65 योजनाओं की जांच पर भी चर्चा की गयी.
सांसद ने 12 योजनाओं की अबतक जांच नहीं होने पर असंतोष जाहिर किया और कहा कि इससे गलत संदेश जाता है. जल्द इसकी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें. बैठक में रोजगार सेवक गौरव कुमार को सेवामुक्त करने, जयनगर कस्तूरबा भवन और डोमचांच के रेफरल अस्पताल का जर्जर भवन का मामला भी रखा गया. इसपर भी सांसद ने आवश्यक निर्देश दिया. बैठक के दौरान सांसद के निर्देश पर जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति में प्रखंडों से एक-एक मुखिया को बतौर सदस्य/विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में लाटरी के जरिये चयनित किया गया.
इसमें जयनगर के पिपचो से उषा देवी, सतगांवा के मरचोई से पिंकी देवी, डोमचांच के मसनोडीह से पुष्पा देवी, मरकच्चो से दिवाकर तिवारी, चंदवारा के पत्थलगढ़ा से जयनारायण रजक, कोडरमा के पांडेडीह पंचायत से मुखिया रामचंद्र यादव का चयन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सांसद डाॅ रवींद्र राय ने की.
मौके पर डीसी संजीव कुमार बेसरा, एसपी क्रांति कुमार, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीडीसी सूर्यप्रकाश, डीपीओ शाहिद अहमद, विधायक प्रतिनिधि संजीव समीर, लक्ष्मण यादव, महेंद्र दास, सदस्य रमेश सिंह, रवि मोदी, नप अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष संतोष यादव, प्रमुख सत्यनारायण यादव, जयप्रकाश राम व अनिता कुमारी के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे.