20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू

छठ व्रतियों ने नदी व तालाबों में स्नान कर व्रत का लिया संकल्प, खरना आज कोडरमा बाजार/झुमरीतिलैया : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. पहले दिन छठ व्रतियों ने समीप के नदी तालाबों में विधि पूर्वक स्नान कर भगवान भाष्कर की उपासना करते हुए पूजा […]

छठ व्रतियों ने नदी व तालाबों में स्नान कर व्रत का लिया संकल्प, खरना आज
कोडरमा बाजार/झुमरीतिलैया : लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. पहले दिन छठ व्रतियों ने समीप के नदी तालाबों में विधि पूर्वक स्नान कर भगवान भाष्कर की उपासना करते हुए पूजा का संकल्प लिया. इसके बाद पूरी शुद्धता के साथ व्रतियों ने कद्दू, चना दाल व अरवा चावल का सेवन किया. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने भी इस बार से छठ पूजा शुरू की है.
उन्होंने कोडरमा समेत पूरे राज्य की जनता को छठ पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि परिवार व संपूर्ण राज्य के लोगों के सुख व समृद्धि तथा निरोगी काया के लिए उन्होंने छठ पूजा शुरू की है. इधर, झुमरीतिलैया शहर में पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर की जा रही है. छठ को लेकर जहां बाजार में सूप, दऊरा और अन्य पूजन सामग्रियों की दुकानें सजी हैं, वहीं छठ घाटों की सफाई के लिए पूजा समिति के सदस्य व सफाई कर्मी युद्ध स्तर पर लगे हैं. गली, मोहल्लों, बाजार व चौक-चौराहों पर छठ मइया की बजने वाली गीतों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल बन गया है. ज्ञात हो कि चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर शनिवार को खरना है, जबकि रविवार को पहला अर्घ्य व सोमवार को दूसरे अर्घ्य के साथ पर्व संपन्न होगा.
डीसी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान झुमरीतिलैया के कुछ छठ घाटों में गंदगी देख डीसी ने नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा को अबिलंब साफ सफाई करवाने तथा जिन छठ घाटों में अधिक पानी है वहां रस्सी या अन्य व्यवस्था से बेरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया. डीसी ने बताया कि कोडरमा के राजा तालाब, चाराडीह छठ घाट तालाब समेत जिले के वैसे सभी छठ घाटों में बेरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया गया है, जहां पानी की अधिक मात्रा है.
साथ ही सभी छठ घाटों में मत्स्य विभाग से दो -दो गोताखोर लगाये जायेंगे. डीसी ने पूजा समिति के सदस्यों को भी अपने स्तर से एहतियात के आवश्यक कदम उठाने को कहा है. मौके पर उपविकास आयुक्त सूर्य प्रकाश, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, कोडरमा बीडीओ मिथिलेश चौधरी, नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा मौजूद थे. इधर, एसपी जी क्रांति कुमार ने सभी थाना प्रभारी को छठ घाटों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
संघ ने किया सब्जियों का वितरण : नहाय खाय पर कोडरमा के फल सब्जी विक्रेता संघ द्वारा छठ व्रतियों के बीच कोहरा व कद्दू नि:शुल्क वितरण किया गया. मौके पर दिलीप पांडेय, धीरज पांडेय, प्रमोद मालाकार आदि मौजूद थे.
छठ पूजा समिति की बैठक : डोमचांच. प्रखंड के शिवसागर तालाब पर शुक्रवार को छठ पूजा समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष किशोर साव व संचालन संरक्षक प्रभाकर रावत ने की. इसमें मुख्य रूप से डोमचांच थाना प्रभारी राजीव प्रकाश उपस्थित थे.
बैठक में निर्णय लिया गया की पूरे मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा, सदस्यों का परिचय पत्र, पार्किंग की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, शराब पर पूर्ण पाबंदी व लाइफ जैकेट के साथ गोताखोर की व्यवस्था की गयी है, ताकि मेले में लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. मौके पर सुरेंद्र मेहता, भरत नारायण मेहता, मनीष कुमार, सरोज मेहता, द्वारिका मेहता, अशोक घायल, सुरेश कुमार, राजकुमार यादव, पवन पांडेय, लाल किशोर गुप्ता, सोनू कुमार, गौतम पांडेय, दीपक साव, अनिल पांडेय, शत्रुधन सरैया, सुरेंद्र राम, भगत पांडेय, सुभाष साव समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें