Advertisement
बीआर इंटरनेशनल स्कूल ने सीएच स्कूल को हराया
झुमरीतिलैया : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में सीएच स्कूल बनाम बीआर इंटरनेशनल स्कूल के बीच चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में खेला गया. इसमें सीएच स्कूल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीआर इंटरनेशनल स्कूल ने 30 ओवर में आठ विकेट […]
झुमरीतिलैया : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में सीएच स्कूल बनाम बीआर इंटरनेशनल स्कूल के बीच चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में खेला गया. इसमें सीएच स्कूल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बीआर इंटरनेशनल स्कूल ने 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाये. इसमें रमन ने 49 व दीपक ने 42 रनों का योगदान दिया. सीएच की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूरज ने तीन व नीरज ने दो विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएच स्कूल की टीम 171 रन पर आउट हो गयी. इसमें सूरज ने 55 व शुभम ने 36 रनों का योगदान दिया. बीआर इंटरनेशनल की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्यान व अबू ने तीन-तीन विकेट लिये. अंपायर की भूमिका सुरेंद्र व आशीष तथा स्कोरर अर्पण थे. मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रदीप छाबड़ा, अध्यक्ष सुनील जैन, दिनेश सिंह, अालोक पांडेय, अमरजीत सिंह छाबड़ा, उमेश सिंह, विनोद विश्वकर्मा, मनोज चौरसिया, ओम प्रकाश रॉय, स्कूल लीग चेयरमैन शेखर सोनी, पवन सिंह, जय पांडेय, कुंदन राणा, आलम आदि खेलप्रेमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement