कोडरमा. सैनिक स्कूल तिलैया में गुरुवार को अभिभावक-शिक्षक की बैठक हुई. बैठक में शामिल अभिभावकों का विद्यालय के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने स्वागत किया. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए यह बैठक जरूरी है. बैठक होने से सभी के बीच परस्पर विचार-विमर्श होता है और बेहतर करने की दिशा में हम सकारात्मक पहल करते हैं.
उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में जो उपलब्धियां विद्यालय ने हासिल की है, उसमें बच्चों के साथ अभिभावकों व शिक्षकों का भी सहयोग रहा है. बैठक के प्रभारी डाॅ सीएम पांडेय ने विषय प्रवेश कराते हुए अभिभावकों का स्वागत किया और प्राचार्य के विकासात्मक बिंदुओं से अवगत कराया. अभिभावक प्रतिनिधि डाॅ आरके चौरसिया ने अपने विचार रखते हुए प्राचार्य के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चातुर्दिक विकास सही में सभी के सहयोग से ही संभव हो पाता है. बैठक में आठवीं के छात्र योगेंद्र के पिता टेकलाल यादव, शिक्षक मो रशीद, रूमी बक्शी ने भी अपने विचार रखें. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल एके रजक, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार, सीनियर मास्टर कविता प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.