क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध

सतबरवा : मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है. मनिका विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश का विकास तेजी गति से हो रहा है. श्री सिंह ने सलैया गांव में विधायक कोटे की राशि से बनने वाली दामोदर मेहता के घर से शनिचर भुइयां के घर तक तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 8:02 AM

सतबरवा : मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है. मनिका विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश का विकास तेजी गति से हो रहा है. श्री सिंह ने सलैया गांव में विधायक कोटे की राशि से बनने वाली दामोदर मेहता के घर से शनिचर भुइयां के घर तक तथा पिपरा गांव में तीन मोड़ से लेकर सेमरआहर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास के मौके पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सलैया गांव के पथ निर्माण हो जाने के कारण राकी कला तथा सलिया गांव का आवागमन फिर से जुड़ जायेगा, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी. विधायक श्री सिंह ने कहा कि रघुवर दास की सरकार लगातार कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में लगी है.

इस दौरान सरैया गांव के लोगों ने इंदिरा आवास वृद्धा पेंशन तथा चापाकल लगाने की मांग की. इस मौके पर जिला पार्षद चिंता देवी के प्रतिनिध सह पलामू जिला बीस सूत्री सदस्य अवधेश सिंह चेरो, मुखिया शंभु उरांव, पंचायत समिति सदस्य धीरज कुमार, बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष रवि प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साहू, वार्ड सदस्य मेघन परहिया, प्रदीप सिंह, दामोदर, अजय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version