दो अरब रुपये जमा और करोड़ों की निकासी

नहीं खुले जिले के अधिकतर एटीएम, दिन भर परेशान रहे लोग, साढ़े तीन करोड़ के नोट बदले गये दूसरे दिन जमा हुए 105 करोड़, खाते के माध्यम से 25 करोड़ की निकासी कोडरमा : केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट बंद कर देने के बाद बदलने व पुराने नोट जमा करने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:12 AM
नहीं खुले जिले के अधिकतर एटीएम, दिन भर परेशान रहे लोग, साढ़े तीन करोड़ के नोट बदले गये
दूसरे दिन जमा हुए 105 करोड़, खाते के माध्यम से 25 करोड़ की निकासी
कोडरमा : केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 के पुराने नोट बंद कर देने के बाद बदलने व पुराने नोट जमा करने को लेकर शुक्रवार को भी अफरा-तफरी की स्थिति रही. जिले के मुख्य बाजार झुमरीतिलैया, कोडरमा समेत आर्थिक रूप से संपन्न माने जाने वाले डोमचांच में तो बैंकों के बाहर सुबह आठ बजे से ही लोग बैंकों के बाहर लाइन लगा कर खड़े दिखे.
मरकच्चो, जयनगर, सतगावां व चंदवारा में भी स्थित विभिन्न बैंक की शाखाओं के अंदर व बाहर कमोबेश यही स्थिति रही. लोग नोट जमा करने से लेकर नोट बदलने के लिए परेशान रहें. दूसरे दिन भी करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ. वहीं बड़े नोट बंद किये जाने का पूरा असर बाजार पर पड़ा है.
अधिकतर दुकानों खासकर सब्जी, फल, राशन की दुकानों में पुराने नोट कोई नहीं ले रहा है. बाजार में खुदरा नोट व नया नोट कम है, ऐसे में बाजार में बिक्री न के बराबर है. रोजमर्रा के जरूरत का सामान लोग किसी तरह खरीद रहे हैं. इधर, शुक्रवार को दो दिन बाद प्रशासन की ओर से बैंकों के विभिन्न एटीएम खोले जाने के दावे तो किये गये थे, पर दावे हवा हवाई नजर आये.
जिले में स्थित विभिन्न 20 बैंकों की 58 शाखाओं में तो लेन-देन का काम तो हुआ, पर 89 एटीएम दोपहर तक बंद दिखे. बाद दोपहर शहर में स्थित एक-दो एटीएम स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के तिलैया में खुले तो जरूर, पर इसमें भी सुंदर होटल में संचालित एसबीआइ की एटीएम खुलने के महज दो घंटे बाद बंद कर दिया गया. यहीं हाल अन्य जगहों पर स्थित एटीएम का रहा. लोग एटीएम खुलने पर लाइन में लगे, कि दो हजार ही निकाल लेंगे, पर कई लोगों को निराशा हाथ लगी. इसके अलावा विभिन्न सरकारी व निजी बैंकों के एटीएम बंद ही नजर आये. ग्रामीण इलाकों में एक भी एटीएम नहीं खुली. कुछ बैंकों में दोपहर बाद लोगों के नोट भी नहीं बदले जाने की शिकायत सामने आयी. कुछ शाखाओं में बताया गया कि लोगों का पैसा बदलने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है.
शुक्रवार को 500 के नये नोट का वितरण होने की संभावना जतायी गयी थी, वह भी नहीं हो सका. लोगों को दो हजार के नये नोट के अलावा 100, 50 व 10 के सिक्के अधिकतर दिये जा रहे थे. बैंक आॅफ इंडिया झुमरीतिलैया शाखा में तो तीन बजे तक करीब 500 लोग पैसा बदलने का फार्म ले चुके थे. यहां अलग से तीन काउंटर ग्राहकों की सुविधा के लिए बनाये गये थे.
एलडीएम सुधीर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न बैंकों में करीब 105 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. इसके विपरित बैंक खातों के माध्यम से करीब 25 करोड़ रुपये की निकासी हुई है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को करीब साढ़े तीन करोड़ के बड़े नोट काउंटरों पर बदले गये हैं. ज्ञात हो कि बड़े नोट बंद किये जाने की घोषणा के बाद पहले दिन जहां 89 करोड़ के आसपास की राशि जमा कीगयी थी, वहीं दूसरे दिन 105 करोड़ रुपये बैंकों में जमा हुए. इस हिसाब से कोडरमा में अब तक दो अरब रुपये जमा हो चुके हैं.
एतवारी छठ को लेकर पैसों की जरूरत, घंटों लगे रहे लाइन में : ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धा पूर्वक मनाये जानेवाले एतवारी छठ का शुक्रवार को नहाय खाय था, जबकि शनिवार को खरना होगा. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाना है. पर्व को लेकर लोगों को फल, सामान आदि की खरीदारी करनी है. ऐसे में ग्रामीण लोगों खासकर महिलाएं बैंकों में अधिक परेशान दिखी. बैंकों के अंदर पहुंची ग्रामीण महिलाओं ने पूछने पर बताया, कहीं कोई पांच सौ व एक हजार का नोट दुकान वाला नहीं ले रहा है. हमें पर्व को लेकर सामान खरीदना है. ऐसे में सब काम छोड़कर पहले नोट बदलने आये हैं.
पोस्ट आॅफिस में आदेश का नहीं दिख रहा असर : सरकार ने भले ही बैंकों के अलावा पोस्ट आॅफिस में नोट बदलने की सुविधा देने की बात कही है, पर जिले में इसका असर दिखाई नहीं दे रहा है. शुक्रवार को पोस्ट आॅफिस में लोगों के बड़े नोट संबंधित खाते में जमा तो लिये जा रहे थे, पर इन नोट को बदल कर खुदरा व नया नोट देने की व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में लोग यहां से निराश होकर ही लौटे.
पर्याप्त पैसा नहीं रहने के कारण बंद रहें एटीएम : एलडीएम : जिले में एटीएम बंद रहने के सवाल पर एलडीएम सुधीर शर्मा ने बताया कि ग्राहकों को बैंकों में ही पैसा देने के लिए भीड़ लगी है. शुक्रवार से एटीएम को खोला जाना था, पर किसी कारणवश पांच सौ का नया नोट कोडरमा में नहीं पहुंचा.
ऐसे में अधिकतर एटीएम में कैश पैसा नहीं डाला जा सका. एटीएम में पैसा डालने के लिए पर्याप्त कैश नहीं रहने के कारण परेशानी हुई. शाम में इसे दूर कर लिया गया है. शहरी क्षेत्र के एटीएम के जल्द पूरी तरह काम करने की उम्मीद है. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी शनिवार से एटीएम को शुरू करवाने का प्रयास होगा.

Next Article

Exit mobile version