रिले दौड़ में सेक्रेड हर्ट प्रथम

सफल प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में किया जायेगा सम्मानित कोडरमा बाजार. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित खेलो इंडिया स्थापना दिवस खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बागीटांड़ स्टेडियम में विभिन्न प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. 4*100 मीटर रिले दौड़ बालिका वर्ग में सेक्रेड हर्ट स्कूल प्रथम, आदर्श प्लस टू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2016 7:13 AM
सफल प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में किया जायेगा सम्मानित
कोडरमा बाजार. झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित खेलो इंडिया स्थापना दिवस खेल कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन बागीटांड़ स्टेडियम में विभिन्न प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया.
4*100 मीटर रिले दौड़ बालिका वर्ग में सेक्रेड हर्ट स्कूल प्रथम, आदर्श प्लस टू द्वितीय व कस्तूरबा सतगावां तृतीय स्थान पर रहें. जबकि बालक वर्ग में प्रथम आदर्श प्लस टू उवि, द्वितीय ग्रिजली, तृतीय सेक्रेड हर्ट स्कूल रहा. अंडर 14 बालक वर्ग शॉट पुट में प्रथम कौशल कुमार, द्वितीय आयुष कुमार, तृतीय धनेश्वर कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय तरन्नुम खान, तृतीय पार्वती कुमारी, लॉग जंप में प्रथम रुक्मणी, द्वितीय श्रेया, तृतीय पूजा, अंडर 17 बालक 100 मीटर दौड़ में प्रथम सुजीत, द्वितीय रामपर्व आनंद, तृतीय अरशद खान, 600 मीटर दौड़ में प्रथम अनिल कुमार, द्वितीय कुलदीप यादव, तृतीय अभिषेक कुमार रहें.
इस तरह अन्य इवेंट्स में अलग-अलग प्रतिभागी सफल हुए. प्रतियोगिता का डीसी संजीव कुमार बेसरा ने निरीक्षण किया. मौके पर अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई ने बताया कि सफल प्रतिभागियों को स्थापना दिवस के मुख्य समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, नपं उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद, कोडरमा सीओ अनुज बाण्डो, समरेश भंडारी, शैलेंद्र कुमार चौरसिया, बालेश्वर राम, शोभा कुमारी, खेल पदाधिकारी आनंदी पांडेय, अशोक कुमार मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version