झुमरीतिलैया : झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त मोरचा व झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर झुमरीतिलैया कॉमर्स इंटर कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये.
हड़ताली कर्मी इंटर कॉलेजों के अधिग्रहण अथवा घाटा अनुदान देने की मांग को लेकर प्रदर्शन पर उतर आये हैं.
हड़ताल के पहले दिन कॉलेज में ताला बंदी की गयी. अध्यक्षता प्रो तारकेश्वर प्रसाद ने की. इधर रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज में भी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू हो गयी. कर्मचारियों ने पठन पाठन के कार्य को पूर्ण रूप से ठप रखा. हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने कहा कि 21 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा का बहिष्कार करेंगे.
15 फरवरी को कॉलेज गेट पर तालाबंदी की जायेगी तथा 19 फरवरी को बिरसा चौक पर धरना दिया जायेगा. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि पूर्व में शिक्षा मंत्री से वार्ता के दौरान इंटर कॉलेजो को ग्रेडिंग कर अधिग्रहण करने की घोषणा की गयी थी पर अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी हड़ताल जारी रहेगी. इस मौके पर अध्यक्ष प्रो राजेंद्र प्रसाद, प्रो करूणानंद, प्रो शशिकांत तिवारी आदि थे.
कर्मचारियों ने यह भी कहा कि हड़ताल के दौरान न तो जैक से इंटर का एडमिट कार्ड लाया जायेगा और न ही एडमिट कार्ड का वितरण होगा.