प्लांट परिसर में कैंटीन संचालक की मौत

जयनगर. बांझेडीह पावर प्लांट में बीती रात कैंटीन संचालक संतोष कुमार (पिता- बालेश्वर चौधरी) निवासी हिरोडीह की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह जब उसके पिता बालेश्वर चौधरी उसे जगाने गये, तो संतोष को मृत पाया. उसके मरने की खबर सुन कर धीरे धीरे लोग जमा होने लगे. परिजनों ने आशंका जतायी है कि अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 8:23 AM
जयनगर. बांझेडीह पावर प्लांट में बीती रात कैंटीन संचालक संतोष कुमार (पिता- बालेश्वर चौधरी) निवासी हिरोडीह की मौत हो गयी. सोमवार की सुबह जब उसके पिता बालेश्वर चौधरी उसे जगाने गये, तो संतोष को मृत पाया. उसके मरने की खबर सुन कर धीरे धीरे लोग जमा होने लगे. परिजनों ने आशंका जतायी है कि अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है. मामले की जानकारी मिलने पर विधायक प्रो जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव व अन्य लोग प्लांट पहुंचे. मौके पर मौजूद लोग घटना की जांच तथा मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर दोपहर में वार्ता हुई.
इसमें निर्णय लिया गया कि डीवीसी कर्मी व मेंटेनेंस कंपनी द्वारा अर्थ संग्रह कर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. इस पर सहमति बनने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए ले जाया गया. भाकपा जिला मंत्री सह जिप सदस्य महादेव राम ने बताया कि मामले में हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वार्ता में डीवीसी के एके चक्रवर्ती, पीके सहाय, मो इस्लाम, डीएसपी कर्मलाल उरांव, सीओ बालेश्वर राम, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व पंसस अर्जुन चौधरी, भाजपा नेता सुरेश यादव, मनोहर मोदी, रामदेव यादव, विधायक प्रतिनिधि दामोदर यादव, युवा नेता उमेश यादव, अरूण कुमार यादव शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version