युवती ने छेड़खानी का लगाया आरोप
जयनगर : थाना क्षेत्र के कटिया निवासी 18 वर्षीय पुत्री ने गांव के ही संदीप यादव (पिता- महेंद्र यादव), बीरेंद्र यादव (पिता- बासुदेव यादव), रोहित यादव (पिता- रामचंद्र यादव) तथा रवि यादव (पिता- बहादुर यादव) पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उसने कहा है कि वह शौच के लिए गयी थी, […]
जयनगर : थाना क्षेत्र के कटिया निवासी 18 वर्षीय पुत्री ने गांव के ही संदीप यादव (पिता- महेंद्र यादव), बीरेंद्र यादव (पिता- बासुदेव यादव), रोहित यादव (पिता- रामचंद्र यादव) तथा रवि यादव (पिता- बहादुर यादव) पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. उसने कहा है कि वह शौच के लिए गयी थी, इस दौरान चारों युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की. शोर मचाने पर सभी युवक भाग निकले.