बैंकों में कम हुई भीड़, एटीएम में दिखी लाइन
झुमरीतिलैया : केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट बंद किये जाने के 10वें दिन हालात कुछ सुधरते नजर आये. हालांकि, आम आदमी अभी भी पैसा बदलने से लेकर जमा करने के लिए परेशान दिख रहे हैं. अन्य दिनों की तरह अब बैंकों के बाहर लंबी लाइन नहीं दिख रही है. […]
झुमरीतिलैया : केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ व एक हजार के पुराने नोट बंद किये जाने के 10वें दिन हालात कुछ सुधरते नजर आये. हालांकि, आम आदमी अभी भी पैसा बदलने से लेकर जमा करने के लिए परेशान दिख रहे हैं. अन्य दिनों की तरह अब बैंकों के बाहर लंबी लाइन नहीं दिख रही है.
केंद्र सरकार ने फैसले के बाद आदेश में फेरबदल किया, तो उसका असर दिखने लगा है. पहले चार हजार व बाद में साढ़े चार हजार रुपये तक के पुराने नोट बदले जा रहे थे, लेकिन अब दो हजार के ही नोट बदले जाने के आदेश के बाद बैंकों में नोट बदलने कम ही लोग पहुंच रहे हैं. यही नहीं बैंक में नोट बदलने आनेवाले लोगों की अंगुली में स्याही लगाने के आदेश का असर भी साफ दिख रहा है. कई लोगों के काले धन को अपनी आइडी पर सफेद बनाने में उपयोग किये जा रहे कुछ मजदूर व युवा अब ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.
ऐसे में बैंकों के बाहर से लेकर अंदर तक शुक्रवार को अलग नजारा दिखा. हालांकि एसबीआइ समेत अन्य प्रमुख बैंकों में भीड़ जरूर दिखी. कुछ बैंकों में तो कैश की कमी बता कर लोगों के नोट नहीं बदले जा रहे हैं. इसके विपरीत अब बैंकों के एटीएम के बाहर लंबी लाइन दिख रही है. शहर के अधिकतर एटीएम बंद रहने के कारण कुछ एटीएम के बाहर परेशान लोग पैसा निकालने के लिए घंटों का समय व्यतीत कर रहे हैं. तब जाकर एटीएम से पैसे निकाल पा रहे हैं.