Advertisement
नपं क्षेत्र में रहनेवाले भी देंगे होल्डिंग टैक्स
कोडरमा बाजार. नगर पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले शहरवासियों को भी देना होगा होल्डिंग टैक्स. इसको लेकर शुक्रवार को होल्डिंग टैक्स निर्धारण प्रचार रथ को नपं की अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम ने बताया कि झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर नियमावली के […]
कोडरमा बाजार. नगर पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले शहरवासियों को भी देना होगा होल्डिंग टैक्स. इसको लेकर शुक्रवार को होल्डिंग टैक्स निर्धारण प्रचार रथ को नपं की अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम ने बताया कि झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर नियमावली के अंतर्गत नगर पंचायत क्षेत्र में रहनेवाले नागरिकों से होल्डिंग टैक्स लिया जायेगा. इसको लेकर प्रचार रथ रवाना किया गया है. रथ क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में भ्रमण करते हुए लोगों से अपने घर और जमीन का ब्योरा देने का अनुरोध करेगा. साथ ही कर को लेकर जागरूक करेगा. मौके पर वार्ड पार्षद ज्योति कुमारी, मो अली, अनामिका कुमारी, गोपाल सिंह मौजूद थे.
झुमरीतिलैया. झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण संग्रहण व वसूली नियमावली 2013, संशोधित नियमावली 2015 व 2016 के अंतर्गत झुमरीतिलैया नगर परिषद के सभी हाउस होल्डिंग का सर्वे व सेल्फ एसेसमेंट कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार झा द्धारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
उक्त रथ नगर पर्षद क्षेत्र के सभी 28 वार्डों में लगातार 15 दिनों तक घूम घूम कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगी. मौके पर सिटी मैनेजर लेमांशु, जन सुविधा केंद्र के प्रबंधक विनोद कुमार रवानी, टैक्स कलेक्टर लखन कुमार सिंह, राजेश मोदी, सुदर्शन श्रीवास्तव, राजेश कुमार, भोला दास, संजय कुमार दास, राज किरण यादव समेत नगर पर्षद कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement