कैबिनेट से मिली मंजूरी, कोडरमा में बनेगा इंजीनियरिंग कॉलेज

कोडरमा बाजार : मंगलवार को रांची में कैबिनेट की हुई बैठक में कोडरमा में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज को स्वीकृति मिल गयी. इसके साथ ही अब जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. स्थानीय विधायक सह प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के प्रयासों से कोडरमा जिले को मिली इस बड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 7:13 AM
कोडरमा बाजार : मंगलवार को रांची में कैबिनेट की हुई बैठक में कोडरमा में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज को स्वीकृति मिल गयी. इसके साथ ही अब जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. स्थानीय विधायक सह प्रदेश की शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव के प्रयासों से कोडरमा जिले को मिली इस बड़ी उपलब्धि पर स्थानीय भाजपा नेताओं और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों व शिक्षाविदों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है.
बधाई देनेवालों में भाजपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, प्रतिनिधि संजीव समीर, राजेश सिंह, सुधीर यादव, छट्ठू पंडित, महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, अजय पांडेय, बसंत यादव, मंडल अध्यक्ष देव नारायण मोदी, विजय यादव, विनय मोदी, शिव लाल सिंह, अनिल यादव, पोखराज गुप्ता, सदानंद सिंह, तौकिर आलम, सुनील यादव, देवेंद्र कुमार समेत व्यवसायी विश्वनाथ दारूका, बिनोद कुमार, सतीश कुमार, शिक्षाविदों में पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी, सहदेव प्रसाद, विद्यार्थी परिषद् के सुनील रजक, आशुतोष सिन्हा, शंकर, राहुल, चंदन पासवान आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version