22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने पूरे जिले किया आंदोलन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

झुमरीतिलैया : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झामुमो ने पूरे जिले में आंदोलन किया. बुधवार को झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह के नेतृत्व में कोडरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपकर छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम सीएनटी एक्ट व संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम एसपीटी एक्ट में झारखंड सरकार द्वारा संशोधन […]

झुमरीतिलैया : सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झामुमो ने पूरे जिले में आंदोलन किया. बुधवार को झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह के नेतृत्व में कोडरमा प्रखंड विकास पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपकर छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम सीएनटी एक्ट व संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम एसपीटी एक्ट में झारखंड सरकार द्वारा संशोधन व छेड़छाड़ करने का विरोध जताया है.
ज्ञापन में झामुमो ने कहा है कि भाजपा सरकार झारखंड के मूलवासियों व आदिवासियों के जन भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है, जिसे झामुमो बरदाश्त नहीं करेगी. प्रतिनिधिमंडल में नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, छात्र अध्यक्ष दिवाकर कुमार यादव समेत कई लोग शामिल थे.
इधर, जयनगर प्रखंड झामुमो अध्यक्ष संदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि सरकार सीनएटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर जन भावनाओं का अनादर कर रही है. इस पर रोक लगायी जाये. प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव, इस्लाम अंसारी, जितेंद्र सिंह, दिनेश कुमार पांडेय, रामप्रसाद यादव, रामलखन यादव, मोहित पांडेय, सुदामा दास, अशोक सिंह, लक्ष्मण राणा, विनय राणा समेत कई लोग शामिल थे. चंदवारा में प्रखंड अध्यक्ष अनिल वर्णवाल के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने बीडीओ को ज्ञापन देकर महामुहिम राज्यपाल से आग्रह किया है कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ बंद किया जाये. प्रतिनिधिमंडल में उमाशंकर मोदी, मो कुदूस, किसान मोरचा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, मो नसीम, सहदेव प्रसाद, रामचंद्र भारती शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें