13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री के व्यवहार के विरोध में उतरा झासा

बैठक कर मंत्री के खिलाफ लिया निंदा प्रस्ताव, आज से एक दिसंबर तक काला बिल्ला लगा कर करेंगे काम कोडरमा बाजार. झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की आपात बैठक शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्वारा डीडीसी सूर्य […]

बैठक कर मंत्री के खिलाफ लिया निंदा प्रस्ताव, आज से एक दिसंबर तक काला बिल्ला लगा कर करेंगे काम
कोडरमा बाजार. झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की आपात बैठक शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव द्वारा डीडीसी सूर्य प्रकाश पर असंसदीय भाषा का प्रयोग व अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. अधिकारियों ने कहा कि मंत्री ने डीडीसी को टारगेट बनाते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग कर सरेआम बेइज्जत किया. इससे पदाधिकारियों की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. इस व्यवहार के विरोध में 26 नवंबर से लेकर एक दिसंबर तक झासा के अधिकारी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे.
बैठक में निर्णय हुआ कि मंत्री के कार्यक्रम में पदाधिकारी शामिल होंगे, पर उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करने तक कोई पदाधिकारी उनका अभिवादन नहीं करेगा. मौके पर डीडीसी सूर्य प्रकाश, भू-अर्जन पदाधिकारी लियाकत अली, डीपीआरओ रवींद्र सिंह, डीसीओ चंद्रजीत खलखो, डीडब्लूओ मनीषा वत्स, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला, डीपीओ शाहिद अहमद, बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद, सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ आदि मौजूद थे. ज्ञात हो की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के बुजुर्गों को देव दर्शन के लिए पुरी रवाना करने के लिए बीते गुरुवार को शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव समाहरणालय पहुंचीं थी. वहां पर आधी-अधूरी तैयारी व नियम विरुद्ध काम होता देख मौके पर मौजूद डीडीसी को खरी-खोटी सुनायी थी.
कर्मचारी भी उतरे समर्थन में, काला बिल्ला लगा कर जतायेंगे विरोध : इधर, शिक्षा मंत्री द्वारा डीडीसी के साथ किये गये अमर्यादित व्यवहार के विरोध में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, समाहरणालय संवर्ग लिपिक संघ, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, राजस्व कर्मचारी संघ, जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भी उतर आया है.
सभी संघों की शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में मंत्री के व्यवहार की निंदा करते हुए झासा के निर्णय का समर्थन किया गया. साथ ही 26 नवंबर से एक दिसंबर तक सभी कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम करने का निर्णय लिया. मौके पर संघ के सचिव शशि कुमार पांडेय भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें