14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अधिकारियों में आतंक का माहौल कायम करना चाहती हैं शिक्षा मंत्री

पूर्व मंत्री ने कहा, कहां गयी भाजपा की राजनीतिक शुचिता व नैतिक शिक्षा एेसा व्यवहार शर्मनाक व मंत्री पद की गरिमा के खिलाफ पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग कोडरमा : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव द्वारा डीडीसी सूर्य प्रकाश के साथ किये गये अमर्यादित व्यवहार व डांट फटकार […]

पूर्व मंत्री ने कहा, कहां गयी भाजपा की राजनीतिक शुचिता व नैतिक शिक्षा
एेसा व्यवहार शर्मनाक व मंत्री पद की गरिमा के खिलाफ
पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के साथ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग
कोडरमा : शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव द्वारा डीडीसी सूर्य प्रकाश के साथ किये गये अमर्यादित व्यवहार व डांट फटकार का मामला सामने आने के बाद कोडरमा की सियासत गर्म हो गयी है. शुक्रवार को राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने भाजपा व शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों लिया. तिलैया की शिव वाटिका में प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने इस तरह का व्यवहार कर जिले के अधिकारियों में आतंक का माहौल कायम करना चाहती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा राजनीतिक शुचिता व नैतिक शिक्षा की बात करती है, पर आज यह कहीं दिख नहीं रहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए लाभार्थियों को रवाना करने के दौरान डीडीसी सूर्य प्रकाश को निशाना बनाकर अमर्यादित व्यवहार करने के पीछे कोई और कारण है. इसकी हम सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं, साथ ही मुख्यमंत्री से विधि सम्मत कार्रवाई की भी अपेक्षा रखते हैं. कहा कि इस प्रकरण के पीछे का पूरा मामला व सच्चाई जनता के बीच आनी चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि समाहरणालय परिसर व बाद में उपायुक्त कोडरमा के कार्यालय में डीसी, डीडीसी समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ राज्य की शिक्षा मंत्री के व्यवहार के संबंध में अखबारों व सोशल मीडिया में काफी कुछ देखने को मिला हैं, इस तरह का व्यवहार बेहद शर्मनाक और मंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है. राजद इसकी निंदा करता है.
उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ से जानना चाहती हूं कि क्या यह व्यवहार संविधान की शपथ लेनेवाली मंत्री के आचरण के अनुकूल है. क्या यहीं भाजपा की राजनीतिक शुचिता है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अधिकारियों को आतंकित कर गलत कार्यों के लिए दबाव बनाने के तहत यह सोची-समझी साजिश है. इस तरह से मंत्री जिले के अधिकारियों में आतंक का माहौल कायम करना चाहती है. इसके अलावा राजद जिलाध्यक्ष अनवारूल हक ने शिक्षा मंत्री को मंत्रिमंडल से बरखास्त करने की मांग की. प्रेसवार्ता में राजकुमार यादव, सुदर्शन यादव, कृष्णा बरहपुरिया, संजय शर्मा मौजूद थे.
ऐसी शिक्षा मंत्री के रहते बच्चों को क्या शिक्षा मिलेगी: पूर्व मंत्री ने कहा कि किसी राज्य की मंत्री, वह भी शिक्षा मंत्री से इस तरह सार्वजनिक रूप से अधिकारियों को गाली देने की अपेक्षा नहीं की जा सकती है.
ऐसे शिक्षा मंत्री के रहते राज्य की भावी पीढ़ी को क्या शिक्षा मिलेगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मंत्री ने कोडरमा जिला परिषद का उपाध्यक्ष रहते हुए परिषद के जिला अभियंता के साथ सरेआम चप्पल बाजी की थी. बाद में उनके खिलाफ मुकदमा, फिर मुकदमा में समझौता किया. इससे उनका आचरण स्पष्ट होता है. कहा कि संबंधित मामले की वीडियो में मंत्री के व्यवहार में अभद्रता, सत्ता का अहंकार, विद्वेष साफ झलकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel