कटककमसांडी थाना में तीन मामले दर्ज

कटकमसांडी:कटकमसांडी थाना में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये. डांड गांव के होरिल यादव ने मारपीट व चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के ही चंद्रदेव यादव, दिनेश यादव और नागेश्वर यादव को आरोपी बनाया है. कंडसार गांव के गुलाब राम ने भी मारपीट व चोरी का मामला दर्ज कराया है. जिसमें करम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2014 11:53 PM

कटकमसांडी:कटकमसांडी थाना में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये गये. डांड गांव के होरिल यादव ने मारपीट व चोरी का मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के ही चंद्रदेव यादव, दिनेश यादव और नागेश्वर यादव को आरोपी बनाया है. कंडसार गांव के गुलाब राम ने भी मारपीट व चोरी का मामला दर्ज कराया है. जिसमें करम राम और महादेव राम को आरोपी बनाया है. तीसरा मामला बिचकिला बरही गांव की वसंती देवी पिता पोखन यादव ने दर्ज कराया है. जिसमें नानाखाप गांव के अपने पति कैलाश यादव, भोला यादव,भैंसुर टेकलाल यादव,देवर जानकी यादव,उमेश यादव,गोतनी विमला देवी, धानेश्वरी देवी, नुनू यादव को आरोपी बनाया है. मामला दहेज उत्पीड़न का है.